नई दिल्ली से चलेगी सिद्धबली जनशताब्दी एक्सप्रेस और पूर्णागिरी जनशताब्दी एक्सप्रेस, रेल मंत्री ने दी अनुमति
समग्र समाचार सेवा
देहरादून, 27फरवरी।
राज्यसभा सांसद व भाजपा के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी अनिल बलूनी के प्रयासों से नई दिल्ली से टनकपुर के लिए पूर्णागिरी जनशताब्दी एक्सप्रेस और नई दिल्ली से ही कोटद्वार के लिए सिद्धबली जनताब्दी एक्सप्रेस ट्रेन के उद्घाटन अनुमति मिल चुकी हैं। 26 फरवरी को पूर्णागिरी जनशताब्दी एक्सप्रेस ट्रेन का उद्घाटन हुआ और तीन मार्च को सिद्धबली जनशताब्दी एक्सप्रेस ट्रेन का उद्घाटन होगा।
राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी अनिल बलूनी ने सोशल मीडिया पर यह जानकारी देते हुए बताया कि उन्हीं के प्रयासों से रेल मंत्रालय ने इन रेल गाड़ियों के संचालन की अनुमति दी थी। उनके आग्रह पर रेल मंत्री ने रेलगाड़ियों के नाम पूर्णागिरी और सिद्धबली जनशताब्दी एक्सप्रेस घोषित किए थे।अब रेल मंत्री ने राज्यसभा सांसद को रेल गाड़ियों के उद्घाटन की जानकारी दी है।
जानकारी के मुताबिक दोनों रेलगाड़ियों का उद्घाटन रेल मंत्री वर्चुअल माध्यम से करेंगे। इस अवसर पर टनकपुर में भाजपा के लोकसभा सदस्य अजय भट्ट और अजय टम्टा शामिल होंगे। जबकि कोटद्वार में राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी वर्चुअल माध्यम से जुड़ सकते हैं।
दून-हरिद्वार के बीच ट्रेनों की रफ्तार पर फिलहाल ब्रेक
दून-हरिद्वार के बीच 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से ट्रेनों के संचालन पर फिलहाल ब्रेक लग गया है। मंगलवार से 100 की रफ्तार से ट्रेनों का संचालन होना था, लेकिन वन विभाग से अभी तक इस पर सहमति नहीं मिल पाई है।
रेलवे अधिकारियों के अनुसार शीर्ष अधिकारियों की ओर से इस संबंध में वन विभाग के अधिकारियों से वार्ता की जा रही है। अनुमति मिलने के बाद भी ट्रेनों की रफ्तार बढ़ाई जाएगी। विदित है कि रेलवे के मुरादाबाद मंडल ने देहरादून-हरिद्वार के बीच 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से ट्रेनों का संचालन करने का निर्णय लिया था। विगत 14 फरवरी को इसका ट्रायल भी किया था। ट्रायल सफल होने के बाद मंडल ने मंगलवार से दून-हरिद्वार के बीच 100 किमी की रफ्तार से ट्रेन चलाने का निर्णय लिया था, लेकिन फिलहाल मंडल ने ही अपने निर्णय पर रोक लगा दी है।