समग्र समाचार सेवा
मसूरी, 4मार्च।
मसूरी एमपीजी कालेज छात्रसंध अध्यक्ष प्रिंस पवार के नेतृत्व में छात्रों ने कालेज प्रचार्य डा.सुनील पवार को ज्ञापन देकर एमपीजी कॉलेज परिसर में भविष्य में पुलिस बल व शादी समारोह ना दिये जाने की मांग की। प्रिंस पवार ने कहा पिछले 7 महीनों से एमपीजी कॉलेज महाविद्यालय के परिसर में पुलिस बल के होने से छात्र छात्राओं को भारी परेशानियों का सामना करना पडा वह कई बार प्रशासन और कालेज प्रचार्य को ज्ञापन देने के बाद कालेज परिसर से पुलिस जवानों को हटाया गया। उन्होने कहा कि भविष्य में कालेज परिसर में केवल शैक्षिक कार्यक्रम व कालेज से जुड़े कार्यो के लिये उपलब्ध हो। उन्होने कहा कि अगर कालेज परिसर की शादी समारोह या बाहरी लोगो को किसी भी कार्य के लिये दिया गया तो छात्रसंध इसका पूरजोर विरोध करेंगे जिसकी पूर्ण ज़िम्मेदारी कालेज प्रबंधन समिति की होगीं। इस मौके पर प्रिंस छात्र संघ अध्यक्ष, अनिल पंवार महासचिव, अमित पंवार, प्रदीप रावत, अमन कंड़ारी, अमित सहित कई छात्र उपस्थित रहें।