हिमाचल प्रदेश के सीएम जय राम ठाकुर ने ली COVID-19 वैक्सीन की पहली खुराक

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!

समग्र समाचार सेवा
हिमाचल प्रदेश, 4 मार्च।

हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने आज COVID-19 वैक्सीन की पहली खुराक ली।
गुरुवार को सीएम जयराम ठाकुर ने हिमाचल विधानसभा के बजट सत्र के पांचवें दिन के आगाज से पहले वैक्सीन ली है। हिमाचल विधानसभा में ही डॉक्टरों की टीम ने उन्हें यह वैक्सीन दी है। इस दौरान डिप्टी स्पीकर हंस राज भी मौजूद रहे। हालांकि, उन्हें टीका नहीं लगाया गया है।

बता दें कि हिमाचल में अब तक 2142 बुजुर्गों को टीका लग चुका है। इसमें सबसे अधिक मंडी जिले में 430 बुजुर्गों ने टीका लगाया है। वहीं, 45 साल से ऊपर 54 लोगों ने अब तक वैक्सीन का पहला डोज लिया है। बुधवार को 900 से अधिक लोगों ने वैक्सीन लगवाई है। इनमें हिमाचल के पूर्व सीएम 86 वर्षीय वीरभद्र सिंह और उनकी पत्नी भी शामिल रहे हैं।

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!
Leave A Reply

Your email address will not be published.