लायनेस क्लब मसूरी हिल की डिस्ट्रिक्ट चेयर पर्सन एकता मीधा अपने आधिकारिक दौरे पर मसूरी पहुँची, मसूरी क्लब के द्वारा किये जा रहे समाजिक कार्यो को सहराया

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!

समग्र समाचार सेवा

मसूरी, 4मार्च।

मसूरी में लायनेस क्लब मसूरी हिल की डिस्ट्रिक्ट चेयर पर्सन एकता मीधा अपनी आधिकारिक दौरे पर मसूरी पहुंची जहां पर लायनेस क्लब मसूरी हिल की अध्यक्ष ममता भाटिया और सचिव स्मृति हरि द्वारा फूलों का गुलदस्ते देकर स्वागत किया। इस मौके पर लायनेस क्लब मसूरी हिल की पदाधिकारियों ने डिस्ट्रिक्ट चेयर पर्सन के सामने साल भर की रिपोर्ट कार्ड रखा गया। डिस्ट्रिक्ट चेयर पर्सन द्वारा क्लब द्वारा किए जा रहे कार्यों की समीक्षा कर क्लब द्वारा किए गए सामाजिक कार्यों की जमकर सराहना की। उन्होंने कहा कि लायनेस क्लब मसूरी हिल की कार्यशैली दिखाती है कि वह विपरीत परिस्थितियों में भी बेहतर काम कर सकती हैं उन्होंने कहा कि कोरोना काल में लायनेस क्लब द्वारा बेहतर कार्यो किया गया है वही लोगो को कोरोना संक्रमण को लेकर जागरूक कर मास्क ओर सेनाटाइजर भी बाटे गए है। डिस्ट्रिक्ट चेयर पर्सन ने बताया कि लायंस क्लब हिल द्वारा लगातार सामाजिक कार्यों में बढ़-चढ़कर प्रतिभाग किया जा रहा है जिससे गरीब और असहाय लोगो को मदद मिली है। पर्यावरण को संरक्षण के लिए पौधारोपण किया जाता रहा है वही पूर्व लगे पौधे की भी देखभाल की जा रही है। उन्होने कहा कि हाल में क्लब द्वारा निशुल्क नेत्र और स्वास्थ परीक्षण शिविर लगाया गया जिसमें सैकडा मरीज़ों ने लाभ उठाया वह 12 मरीज़ों के मोतियाबिंद के निशुल्क ऑपरेशन कराए गए। वहीं कई लोगों को फ्री में चश्मे और दवाइयाँ भी वितरित की कई। इस मौके पर मोनिका अग्रवाल, ममता भाटिया, स्मृति हरि, उषा चैधरी, माधूलिका माथूर, रजनी कांत, अनुभव सिंघल, नीशू, नीलम, तरूणा सिंधल, निमेश डंगवाल, मदनमोहन शर्मा, रविन्द्र गोयल, आर.एन.माथूर सहित कई लोग मौजूद थे।

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!
Leave A Reply

Your email address will not be published.