समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 5 मार्च।
केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल ने 4 मार्च को एम्स में कोरोना वायरस वैक्सीन की पहली डोज़ ली। बता दें कि देश में 1 मार्च से दूसरे फेज का कोरोना वैक्सीनेशन चल रहा है। टीकाकरण का आज चौथा दिन है और लोगों को इसके लिए भरपूर उत्साह दिखाई दे रहा है। 1 मार्च से 60 वर्ष से अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिकों और गंभीर बीमारियों से पीड़ित 45 वर्ष से अधिक आयु के लोगों को टीका लगाया जा रहा है।
दिल्ली: केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल ने एम्स में कोरोना वायरस वैक्सीन की पहली डोज़ ली। #COVID19 pic.twitter.com/Vrojsf7DgZ
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 4, 2021
टीकाकरण के लिए लोग कोविन टू-पाइंट जीरो पोर्टल या आरोग्य सेतु जैसे अन्य आई टी ऐप्लीकेशन पर अपना पंजीकरण करा सकते हैं। पीएम मोदी ने जहां पहले दिन कोरोना टीका लगवाया वहीं बुधवार को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने भी कोरोना के खिलाफ वैक्सीनेशन कराया।