वाराणसी के काशी में अस्सी घाट पर 1000 महिलाओं ने पढ़ा शिव तांडव स्तोत्र

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!

समग्र समाचार सेवा
वाराणसी,9 मार्च।

अंतरराष्‍ट्रीय महिला दिवस पर काशी में अस्‍सी घाट पर एक अनोखे आयोजन किया गया जिसमें देशभर से 1000 महिलाओं ने भाग लिया। इस घाट पर 1000 महिलाओं ने एक साथ शिव तांडव स्तोत्र के लयबद्ध तरीके से किया। बता दें कि मुंबई की संस्था फाउंडेशन फॉर होलिस्टिक डेवलपमेंट इन एकेडमिक फील्ड ने अंतरराष्‍ट्रीय महिला दिवस के मौके पर यह आयोजन वाराणसी के अस्सी घाट पर आयोजित किया। वहीं नौ मार्च को श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर में सुबह छह बजे भी महिलाएं शिव तांडव स्तोत्र की अनोखी प्रस्तुति देंगी।

सोमवार को असि घाट पर गंगा आरती के पूर्व शुभ मुहूर्त में एक साथ हजार महिलाओं के स्‍वर जाह्नवी तट पर गूंजी तो आस्‍था के स्‍वर से भगवान शिव की नगरी काशी गुंजायमान हो उठी। हर हर महादेव के उद्घोष के साथ शुरू हुए आयोजन में लाल रंग के परिधान में सजी महिलाओं और युवतियों ने एक साथ शिव स्तोत्र का पाठ ढलते सूर्य के साथ शुरू किया तो वातावरण धर्म और आध्‍यात्‍म से एकाकार नजर आया।

आयोजन में दूर दराज से शामिल होने आए लोगों के लिए यह आयोजन जहां अनोखा अनुभव रहा वहीं इंटरनेट मीडिया में भी आयोजन के स्‍वर गूंजे और झंकृत होते नजर आए। हर-हर महादेव का उद्घोष और बाबा की स्‍तुति में शिव तांडव का यह अद्भुत और अनोखा आयोजन काशी के लिए भी किसी अनूठे उत्‍सव सरीखा ही नजर आया। शिव तांडव स्तोत्र के पाठ के साथ ही घाटों पर गंगा आरती का भी आयोजन शुरू हुआ तो जाह्नवी तट पर दीयों की रोशनी से गंगा तट भी मानों रोशनी से नहाया नजर आने लगा। जैसे-जैसे शाम होने लगी आयोजन में शामिल होने के लिए लोगों की भी घाट पर भारी जुटान शुरू हो गई।

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!
Leave A Reply

Your email address will not be published.