समग्र समाचार सेवा
भोपाल, 9 मार्च।
मध्य प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने राज्य में शराब बंदी के मुद्दे को लेकर बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा को पत्र लिखा है। उमा भारती ने अपने पत्र में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष की कार्यप्रणाली की तारीफ करते हुए उनसे शराब बंदी और नशा मुक्ति के लिए कदम उठाने की मांग की है। उन्होंने शराब दुकानों पर प्रतिबंध लगाने के लिए भाजपा जिला अध्यक्षों और विधायकों का सहयोग लेने की अपील की है।
विष्णु दत्त शर्मा को भेजे अपने पत्र में उमा भारती ने लिखा है, ”जब से आप ने मध्य प्रदेश भाजपा अध्यक्ष का कार्यभार संभाला है, तब से पार्टी ने यशस्वी ऊंचाइयों को छुआ है. हर तरफ सफलताओं का जश्न है. मैं आपको बहुत लंबे समय से जानती हूं. आप एक धर्मशील संस्कारवान राजनेता हैं. आपको और शिवराज जी को ध्यान में रखकर ही मैं यह पत्र लिख रही हूं. इस पत्र को इसलिए सार्वजनिक करूंगी, क्योंकि इसका सार्वजनिक होना जनहित में जरूरी है.”
उमा ने आगे लिखा है, ”मध्य प्रदेश एक बहुत ही शांतिप्रिय राज्य रहा है. लॉकडाउन हटने के बाद जब सभी कारोबार खुले तो शराब का कारोबार भी खुला. शराब पीने से बहुत सारे लोग मरे, जबकि कोरोना काल में शराबबंदी के दौरान एक भी मौत शराब पीने से नहीं हुई. इसका मतलब है कि शराब मानवता का दुश्मन है. मैं इस बात से सहमत हूं कि शराब और नशा छोड़ना चाहिए, लेकिन समाज को समग्र रूप से स्वस्थ रखने की जिम्मेदारी भी सरकार की होती है. इसलिए हमें इसे रोकने के बारे में सोचना होगा।”