उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने दिया इस्तीफा

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!

अजय रमोला/ सुनिल सोनकर

समग्र समाचार सेवा
देहरादून, 9मार्च।
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। मुख्यमंत्री रावत ने राज्यपाल बेबी रानी मौर्या से मुलाकात कर अपना इस्तीफा सौंपा।

मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने इस्तीफा देने के बाद पत्रकारों से रूबरू हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने उन्हें मुख्यमंत्री बनने का स्वर्णिम मौका दिया।
4 साल मुझे उत्तराखंड की धरती का सेवा करने का मौका दिया छोटे से गांव में जन्म लिया जहां पर आज भी 7 से 8 परिवार रहते हैं मेरे पिताजी पूर्व सैनिक थे। मुझे गर्व है कि पार्टी मुझे इतना बड़ा सम्मान दिया। भारतीय जनता पार्टी में ही यह संभव था एक साधारण से परिवार को पार्टी के छोटे से कार्यकर्ता को इतना बड़ा सम्मान दिया उन्होंने प्रदेशवासियों क भी धन्यवाद किया उन्होंने कहा कि उनके 4 साल के कार्यकाल में उन्होंने स्वरोजगार के क्षेत्र में महिलाओं के उत्थान के लिए उनके सशक्तिकरण के लिए बच्चों की शिक्षा के लिए किसानों के लिए नई नई योजना चलाई है महिलाओं का पैतृक संपत्ति में हिस्सेदारी देना घसियारी कल्याण योजना उत्तराखंड पर्वती राज्यों के लिए काफी लाभदायक होगा । उन्होंने कहा कि अब जिसको भी मुख्यमंत्री का दायित्व मिलेगा वह इस योजना को आगे ले कर जाएंगे भारतीय जनता पार्टी में सामूहिक विचार विमर्श करके फैसला लिया जाता है वही बुधवार को भाजपा मुख्यालय में विधायक मंडल दल की 10:00 बजे बैठक होनी है यहां पर आगे की रणनीति तय होगी वह नए मुख्यमंत्री के नाम पर मोहर लगेगी उन्होंने कहा कि उत्तराखंड नेतृत्व परिवर्तन क्यों हुआ इसका जवाब दिल्ली से मिलेगा।

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!
Leave A Reply

Your email address will not be published.