हरियाणा विधानसभा में कांग्रेस का अविश्वास प्रस्ताव की हार, मनोहर लाल खट्टर की सरकार के पक्ष में 55, विपक्ष में पड़े 32 वोट
समग्र समाचार सेवा
चंडीगढ़, 10मार्च।
हरियाणा में मनोहर लाल खट्टर की सरकार पूरी तरह से सुरक्षित है। विधानसभा में अविश्वास प्रस्ताव की हार हुई है। सरकार के पक्ष में 55 वोट डाले गए, जबकि इसके खिलाफ 32 वोट पड़ी।
हरियाणा विधानसभा में पेश हुए अविश्वास प्रस्ताव के विपक्ष में 55 और पक्ष में 32 विधायकों ने मत दिया। अविश्वास प्रस्ताव अस्वीकृत हुआ।
कांग्रेस के अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर जी ने विधानसभा में कहा कि कम से कम मुझे इस अविश्वास प्रस्ताव के बहाने अपनी सरकार का लेखा जोखा पेश करने का मौका मिला। मैं तो चाहूंगा कि हर छह महीने में यह अविश्वास प्रस्ताव लाया जाए, ताकि मैं समय-समय पर पूरे प्रदेश को हिसाब किताब देता रहूं।
कांग्रेस हरियाणा सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लेकर आई थी। कांग्रेस किसानों के आंदोलन के चलते ये प्रस्ताव लेकर आई थी। किसानों के आंदोलन के चलते हरियाणा में राजनीतिक हलचल तेज है। कांग्रेस बीजेपी और खट्टर सरकार पर लगातार निशाना साध रही है।
कांग्रेस का कहना था कि इस अविश्वास प्रस्ताव के बाद साफ़ हो जाएगा कि कौन सरकार के साथ है और कौन खिलाफ है।