गढ़वाल के सांसद तीरथ सिंह रावत होंगे उत्तराखंड के अगले मुख्यमंत्री

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!

सुनील सोनकर

समग्र समाचार सेवा
देहरादून, 10 मार्च।
गढ़वाल के सांसद तीरथ सिंह रावत प्रदेश के दसवें मुख्यमंत्री बनने जा रहे हैं। भाजपा के शीर्ष नेतृत्व ने तीरथ सिंह रावत पर अपना भरोसा जताया है और आज शाम को 4:00 बजे राजभवन में वे मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। तीरथ सिंह रावत के नाम की घोषणा होते ही सभी कयासों में विराम लग गया है।

वहीं तीरथ सिंह रावत वर्तमान में भाजपा के राष्ट्रीय मंत्री भी है और ऐसे में शीर्ष नेतृत्व नें उन पर भरोसा जताते हुए उन्हें उत्तराखंड की बागडोर सौंपी है। कार्यवाहक मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने भी फूलों का गुलदस्ता देकर तीरथ सिंह रावत को बधाई दी वहीं रमन सिंह और दुष्यंत कुमार ने भी तीरथ सिंह रावत को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!
Leave A Reply

Your email address will not be published.