समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 12मार्च।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अहमदाबाद स्थित साबरमती आश्रम से पदयात्रा (स्वतंत्रता मार्च) को हरी झंडी दिखाएंगे। इसके साथ ही पीएम मोदी यहां आजादी की 75वीं वर्षगांठ को समर्पित ” आजादी का अमृत महोत्सव” से संबंधित कई कार्यक्रमों का उद्घाटन भी करेंगे।
बता दें कि आजादी का अमृत महोत्सव स्वतंत्रता की 75वीं वर्षगांठ मनाने के लिए भारत सरकार द्वारा आयोजित कार्यक्रमों की श्रृंखला है।
PM Modi to inaugurate Azadi ka Amrut Mahotsav in Ahmedabad today
Read @ANI Story | https://t.co/0A9GHBfHRO pic.twitter.com/KYwqW2vZH9
— ANI Digital (@ani_digital) March 11, 2021
जानकारी के मुताबिक प्रधानमंत्री आजादी के अमृत महोत्सव से संबंधित अनेक सांस्कृतिक व डिजिटल कार्यक्रमों का उद्घाटन करेंगे और साबरमती आश्रम में उपस्थित जन-समुदाय को संबोधित भी करेंगे।
प्रधानमंत्री ने गुरुवार को ट्वीट कर कहा कि भारत के गौरवशाली इतिहास में 12 मार्च एक विशेष दिन है. वर्ष 1930 में इसी दिन महात्मा गांधी के नेतृत्व में दांडी यात्रा की शुरुआत हुई थी। आजादी की 75वीं वर्षगांठ को समर्पित ‘आजादी का अमृत महोत्सव’की कल साबरमती आश्रम से शुरुआत होगी। उन्होंने कहा था कि साबरमती आश्रम से एक पदयात्रा को हरी झंडी दिखाई जाएगी जो अहमदाबाद से दांडी जाएगी. इस पदयात्रा में समाज के सभी वर्गों के लोग हिस्सा लेंगे।इस अवसर पर गुजरात के राज्यपाल आचार्य देवव्रत, केंद्रीय संस्कृति मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल और गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी भी उपस्थित रहेंगे।
प्रधानमंत्री जिन कार्यक्रमों का उद्घाटन करेंगे उनमें आजादी के 75 वर्ष पर आधारित फिल्म, वेबसाइट, गायन, आत्मनिर्भर चरखा तथा आत्मनिर्भर इन्क्यूबेटर शामिल हैं।