वाराणसी पहुंचे राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, सीएम योगी और राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने किया स्वागत

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!

समग्र समाचार सेवा
वाराणसी, 13 मार्च।
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद आज तीन दिवसीय दौरे पर वाराणसी के लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पहुंचे। जहां उनका भव्य स्वागत राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, महापौर मृदुला जायसवाल ने किया। यहां से वे सेना के हेलीकॉप्टर से बरेका पहुंचे। यहां वह गेस्ट हाउस में आराम करने के बाद गंगा आरती और विश्वनाथ मंदिर दर्शन पूजन में शामिल होंगे।

शाम को राष्ट्रपति सपरिवार दशाश्वमेध घाट पर होने वाली मां गंगा की आरती में शामिल होंगे। सुरक्षा व्यवस्था को लेकर जिला प्रशासन ने शाम से आम लोगों के लिए दशाश्वमेध घाट पर जाने पर पाबंदी लगा दी है। वहीं, शहर में निषेधाज्ञा भी लागू कर दी गई है। इसके अलावा श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन पूजन करेंगे। इस दौरान निर्माणाधीन काशी विश्वनाथ धाम का अवलोकन करेंगे।
तीन दिवसीय दौरे के बीच वह मिर्जापुर और सोनभद्र भी जाएंगे।

देश के राष्ट्रपति पहली बार दशाश्वमेध घाट पर होने वाली मां गंगा की आरती में शामिल होंगे। राष्ट्रपति श्री काशी विश्वनाथ का दर्शन करने के बाद मां गंगा की आरती में शामिल होंगे। राष्ट्रपति का 13 से 15 मार्च तक वाराणसी के साथ ही मिर्जापुर और सोनभद्र के दौरे का कार्यक्रम है। ऐसा पहली बार होगा, जब देश के राष्ट्रपति काशी की गंगा आरती के विहंगम दृश्य के साक्षी बनेंगे।

जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने बताया कि सुरक्षा के दृष्टिगत ड्रोन आदि का प्रयोग होने से सुरक्षा एवं विधि व्यवस्था प्रभावित किए जाने की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता। ऐसे में 13 मार्च से 15 मार्च 2021 तक वाराणसी शहर में धारा-144 के अंतर्गत प्रदत्त अधिकार का उपयोग करते हुए निषेधाज्ञा को लागू कर दिया है। कोई भी व्यक्ति या संस्था श्री काशी विश्वनाथ मंदिर परिसर, जलासेन घाट, ललिता घाट, मणिकर्णिका घाट एवं अन्य महत्वपूर्ण घाटों पर ड्रोन का प्रयोग नहीं करेगा।

 

 

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!
Leave A Reply

Your email address will not be published.