अजय रमोला
देहरादून, 19मार्च।
उत्तराखंड में नेतृत्व में बदलाव के साथ ही नौकरशाही में फेरबदल की कवायद भी शुरू हो गई है। आईएएस राधिका झा को मुख्यमंत्री के सचिव पद से हटा दिया गया है। वह वर्तमान में सचिव वैकल्पिक ऊर्जा, ऊर्जा और क्षेत्रीय आयुक्त दिल्ली के रूप में भी सेवारत हैं । आईएएस नीरज खैरवाल को मुख्यमंत्री के प्रभारी सचिव पद से हटा दिया गया है। वह प्रबंध निदेशक ऊर्जा और प्रबंध निदेशक पीईआईटीक्यूल के रूप में कार्यरत हैं । आईएएस सोनिका मुख्यमंत्री के अपर सचिव को बनाया हैं जबकि आईएएस सुरेंद्र नारायण पांडेय को मुख्यमंत्री सचिव का प्रभार मिला है। पीसीएस मेहेरबान सिंह बिष्ट को मुख्यमंत्री के अपर सचिव पद से हटा दिया गया है। सचिवालय से जुड़े सुरेश चंद्र जोशी को मुख्यमंत्री के अपर सचिव के पद से हटा दिया गया है।