जिलाधिकारी डॉ. विजय कुमार जोगदण्डे की अध्यक्षता में आज दिव्यांगजनों के लिए जिला प्रबन्धन समिति की बैठक आयोजित

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!

समग्र समाचार सेवा
पौड़ी,20 मार्च।
जिलाधिकारी डॉ. विजय कुमार जोगदण्डे की अध्यक्षता में आज दिव्यांगजनों के लिए गठित लोकल लेवल कमेठी एवं जिला दिव्यांग पुर्नवास के संचालन हेतु जिला प्रबन्धन समिति की बैठक आयोजित हुई। जिलाधिकारी ने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया कि दिव्यांगजनों के लिए सरकार द्वारा दिये जाने वाली सुविधाओं का वृहद स्तर पर प्रचार प्रसार करेंगे, तथा रोस्टर तैयार बनाकर जनपद के क्षेत्रों में कैम्प लगाना सुनिश्चित करेंगे। कहा कि स्वरोजगार हेतु प्रशिक्षण देते देने, योजना की समुचित जानकारी देते हुए ऋण लेने के लिए भी प्रेरित करेगे। जिससे दिव्यांग जनों को इसका लाभ प्राप्त हो सके। कहा कि कैम्प लगाने से पूर्व प्रचार- प्रसार करने तथा विभिन्न क्षेत्रों में कैम्प लगाने वाले वर्करों के फोन नंबर जारी करने के निर्देश भी दिए। उन्होंने संबंधित अधिकारी को निर्देशित किया कि दिव्यांगजनों के सम्मान हेतु वाहन, कार्यालय में स्टीकर चस्पा करना सुनिश्चित करेगे।
जिसमें अभद्र व्यवहार करने पर दण्ड का प्रावधान भी लिखा हो, साथ समस्त अधिकारी को निर्देशित किया कि दिव्यांगजनों को अपने कार्यालय परिसर में सुगम सुविधा एवं व्यवहार बनाये रखेगें।
जिलाधिकारी ने समाज कल्याण की बैठक लेते हुए कहा कि दिव्यांगजनों को सरकार की योजनाओं से लाभान्वित करने हेतु समिति के दिशा निर्देश के अनुरूप कार्यो को गम्भीरता से लेना सुनिश्चित करेंगे।
समाज कल्याण विभाग द्वारा हायर की हुई राडस संस्था की कार्य प्रणाली सही न होने पर कड़ी नाराजगी जाहिर करते हुए कार्य को सही तरीके से संपादित करने के निर्देश दिये। कहा कि रोस्टर बनाकर प्रत्येक विकास खण्डों में दो बार शिविर लगाना सुनिश्चित करेंगे। पौड़ी, कोटद्वार, थलीसैण, नैनीडाडा आदि क्षेत्र में शिविर लगाकर दिव्यांग मेजरमेंट कराने तथा दिव्यांगजनों के लिए उपकरण भी उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। सम्बन्धित संस्था के प्रतिनिधि को निर्देशित किया कि समय-समय पर दिव्यांगजनों का सर्वे करना सुनिश्चित करें।
दिव्यांग चंद्र मोहन सिंह ने जिलाधिकारी के समुख दिव्यांगजनों के लिए सरकार द्वारा दिये गये अधिकार पर चर्चा की। जिस पर जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारी व अन्य अधिकारियों को निर्देशित किया कि दिव्यांगजनों के अधिकार का पालन कराना सुनिश्चित करेंगे।
बैठक में लोकल लेवल कमेटी तथा विवाह अनुदान पर भी चर्चा की गई। जिला समाजकल्याण अधिकारी ने अवगत कराया कि लोकल गार्जन हेतु एक आवेदन प्राप्त हुआ है, जिस पर जिलाधिकारी ने परीक्षण उपरांत दस्तावेज पूर्ण कर प्रस्तुत करने के निर्देश दिया। साथ ही विवाह अनुदान हेतु प्राप्त आवेदनों का भलिभाॅति परीक्षण कर धनराशि पूर्व करने का निर्देश दिये। कहा कि भुगतान की कार्यवाही में तेजी लाना सुनिश्चित करेंगे।

इस अवसर पर समाज कल्याण अधिकारी सुनीता अरोड़ा, एसीएमओ डॉ. अशोक कुमार, डीपीआरओ एम.एम.खान, जिला कार्यक्रम अधिकारी जितेंद्र कुमार, राडस संस्था के प्रतिनिधि रंजीत रावत, सहायक समाज कल्याण अधिकारी अनिल सेमवाल सहित पवन कुमार, हरपाल सिंह मौजूद थे।

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!
Leave A Reply

Your email address will not be published.