समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 20 मार्च।
नई दिल्ली -लखनऊ रूट पर चलने वाली लखनऊ शताब्दी ट्रेन की जेनरेटर में आज सुबह आग लग गई जिससें यात्रियों में हड़कंप मच गया। ट्रेन से लगातार घुंआ और आग के कारण ट्रेन घंटों गाजियाबाद स्टेशन पर खड़ी रही।
आग लगने की सूचना मिलते ही रेलवे के कर्मचारी पहुंचे और अधिकारियों ने तत्काल लखनऊ शताब्दी ट्रेन की जेनरेटर कार को ट्रेन से अलग किया है, लेकिन उसमें से अब भी तेज़ धुआं निकल रहा है।
जानकारी के मुताबिक सूचना के एक घंटे बाद अग्निशमन वाहन मौके पर पहुंचा है। तब तक रेलवे कर्मचारी छोटे सिलेंडरों से आग बुझाने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन सफल नहीं हुए।
जानकारी के मुताबिक नई दिल्ली से लखनऊ जाने वाली 02430 एसी स्पेशल ट्रेन नई दिल्ली से गुरुवार रात साढ़े 11 बजे रवाना हुई। ट्रेन का अगला स्टॉपेज गाजियाबाद स्टेशन पर था. नई दिल्ली से रवाना होने के बाद कंट्रोल रूप से सूचना दी गई कि ट्रेन में बमा रखा हुआ है। इसके बाद आनन-फानन में लखनऊ मेल ट्रेन को गाजियाबाद जंक्शन पर रोककर सघन तलाशी ली गई। आरपीएफ, जीआरपी और गाजियाबाद पुलिस ने लखनऊ मेल के हर कोच का कोना-कोना छाना। एक घंटे बाद कुछ नहीं मिलने की पुष्टि होने पर अधिकारियों ने राहत की सांस ली और ट्रेन को रवाना किया।