प्रज्ञा प्रवाह के मार्गदर्शक एवं प्रेरणास्रोत माननीय एच दत्तात्रय जी होसबोले राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के नए सरकार्यवाह निर्वाचित

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!

समग्र समाचार सेवा
बेंगलुरु, 20 मार्च।
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ यानी आरएसएस ने प्रज्ञा प्रवाह के मार्गदर्शक एवं प्रेरणास्रोत माननीय एच दत्तात्रय जी होसबोले को अपना नया सरकार्यवाह चुना है। दत्तात्रेय होसबाले, सुरेश भैयाजी जोशी की जगह लेंगे। प्रतिनिधि सभा की बेंगलुरु में हुई बैठक में दत्तात्रेय होसबोले के नाम पर मुहर लगी है।

बता दें कि यह संघ में दूसरा सबसे महत्वपूर्ण पद माना जाता है। 66 वर्षीय दत्तात्रेय होसबोले कर्नाटक के शिमोगा जिले से हैं। सरकार्यवाह का कार्यकाल 3 सालों का होता है। दत्तात्रेय होसबोले 2009 से सह सरकार्यवाह का दायित्व निर्वहन कर रहे है।

नए सरकार्यवाह की जिम्मेदारी दत्तात्रेय होसबोले को मिलने के साथ ही माना जा रहा है कि संघ के प्रमुख पदों पर कई महत्वपूर्ण बदलाव हो सकते हैं। सुरेश भैयाजी जोशी पिछले 12 साल से यानि 2009 से संघ के सबसे महत्वपूर्ण सरकार्यवाह के पद दायित्व का निर्वहन कर रहे हैं।

संक्षिप्त परिचय
दत्तात्रेय होसबोले कर्नाटक के शिमोगा जिले से हैं, उनकी परिवारिक पृष्ठभूमि आरएसएस यानी संघ से जुड़ी हुई है। 65 साल के होसबोले 1968 में आरएसएस से जुड़े और 1978 में पूर्णकालिक बने। 2004 में वह आरएसएस के इंटेलेक्चुअल विंग के सह बौद्धिक प्रमुख बन गए। आपातकाल के दौरान मीसा एक्ट के तहत उन्हें गिरफ्तार किया गया था और वह 16 महीने जेल की भी सजा काट चुके हैं।
उन्होंनें इंग्लिश से एमए किया तथा वे 1989 से संघ के प्रचारक है। बता दें कि दत्तात्रेय होसबोले कई भाषाओं के ज्ञाता है।

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!
Leave A Reply

Your email address will not be published.