देहरादून स्मार्ट सिटी के अन्तर्गत ग्रीन बिल्डिंग का कार्य पूर्ण होने पर कलेक्ट्रेट समेत कई विभागों का स्थान्तरण तय
अजय रमोला
समग्र समाचार सेवा
देहरादून, 22 मार्च।
देहरादून स्मार्ट सिटी परियोजना के अन्तर्गत देहरादून स्मार्ट सिटी लिमिटेड द्वारा क्लेक्ट्रेट परिसर में ग्रीन बिल्डिंग परियोजना का क्रियान्वयन किया जा रहा है जिसके तहत शहर अनेक सरकारी विभागों को ग्रीन बिल्डिंग में स्थानांतरण किया जाएगा। इससे जॅहा एक ओर शहर की जनता को एक ही भवन में सारी सुविधा मिल सकेगी वही इस भवन के निर्माण से कलेक्ट्रेट परिसर में भीड-भाड से भी निजात मिलेगी।
इस परियोजना के अन्तर्गत ग्रीन बिल्ड़िग 9 मंजिला होगी तथा इसका डिजाइन पारंपरिक उत्तराखंड वास्तुकला पर आधारित होगा प्रस्तावित ग्रीन बिल्डिंग में जिलास्तरीय मुख्यालयों के कार्यालयों के साथ-साथ जिलास्तरीय शासन प्रबन्धन के कार्यालय हेतु प्रविधान किए गये है, इससे परिसर भीड़-भाड़ से मुक्त होगा तथा जनता को विभिन्न जिलास्तरीय कार्यालयों से संपर्क करने में सुविधा प्राप्त होगी।
ग्रीन बिल्डिंग को Green Rating for Integrated Habitat Assessment के मानदंडो के अनुसार बनाया जाएगा, जिसके परिणाम स्वरूप यह पर्यावरण अनुकूल संरचना होगी और संचालन और रख रखाव लागत मे काफी कमी आएगी ।
ग्रीन बिल्डिंग
जिला मजिस्ट्रेट कार्यालय, राजस्व, शस्त्र, नजारत इत्यादि के साथ-साथ कोषागार, निबन्धक, आबकारी, पूर्ति, शिक्षा, चुनाव, जनसंपर्क, आपदा प्रबन्धन, सामाजिक सुरक्षा, सांख्यिकी एवं राष्ट्रीय सूचना केन्द्र जैसे कई विभाग शिफ्ट किये जायेंगे।
ग्रीन बिल्ड़िग की कार्यदायी संस्था सी॰पी॰डब्ल्यू॰डी॰ है जिसके माध्यम से डिजाइन कार्य के उपरान्त निर्माण हेतु निविदा आमंत्रण कर दि गयी bn है एवं जल्द परियोजना का आरम्भ कर दिया जाएगा। यह परियोजना की लागत 204.46 करोड़ है।