उत्तर प्रदेश मान्यता प्राप्त संवाददाता समिति के चुनाव के नतीजे घोषित, देखें मिलें कितने वोट

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!

समग्र समाचार सेवा
लखनऊ, 22 मार्च।
उत्तर प्रदेश मान्यता प्राप्त संवाददाता समिति के चुनाव के नतीजे आ गए हैं। हेमंत तिवारी अध्यक्ष पद पर निर्वाचित हुए हैं। शिवशरण सिंह सचिव के पद पर जीते हैं।
राज्यमान्यता प्राप्त पत्रकार समिति चुनाव परिणाम-

अध्यक्ष

हेमन्त तिवारी 350
ज्ञानेंद्र शुक्ल 187
मनोज मिश्रा 180
प्रभात त्रिपाठी 11
अमिता मिश्रा 9

टोटल 759 वोटों की गिनती

सचिव

अजय श्रीवास्तव 141
कुसुम ताल्हा 118
भारत सिंह 159
शिवशरण सिंह 197
सबी हैदर 93

अध्यक्ष हेमंत तिवारी
सचिव शिवशरण सिंह
विजयी हुए।

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!
Leave A Reply

Your email address will not be published.