असम विधानसभा चुनाव: भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने जारी किया पार्टी का घोषणापत्र

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!

समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 23 मार्च।
भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने असम में होने जा रहे विधानसभा चुनाव के लिए पार्टी का घोषणापत्र जारी कर दिया है। घोषणापत्र में असम विजय के लिए भाजपा ने 10 संकल्प लिए हैं। जिसमें से सबसे अहम है कि असम की सुरक्षा के लिए सही एनआरसी पर काम करेंगे। सुप्रीम कोर्ट से जारी दिशा निर्देश के मुताबिक ही एनआरसी लागू करेंगे। इसके साथ ही असम में नौकरियों की बहार होगी. सरकारी क्षेत्र, निजी क्षेत्र में नौकरियां दी जाएंगी।
संकल्प पत्र जारी करते हुए भाजपा अध्यक्ष नड्डा ने कहा है कि हमारा सबसे पहला संकल्प है-मिशन ब्रह्मपुत्र. असम की सबसे बड़ी समस्या है बाढ़, उसे नए-नए तरीके से रोकने का प्रयास किया जाएगा. ताकि हम बाढ़ की त्रासदी से असम की जनता को बचा सकें और वो विकास की नई कहानी लिख सकें।
नड्डा ने कहा कि जो लोग चाहते हैं कि चुनाव बाद असम का अंधकारमय भविष्य चाहते हैं, वो कांग्रेस के साथ जा सकते हैं। लेकिन जिनकों विकास चाहिए वो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ चलें। नड्डा ने कहा कि कांग्रेस का एक मात्र मकसद अवसरवादी राजनीति है।
इसके साथ ही नड्डा ने कहा कि भाजपा ने संकल्प लिया है कि वास्तविक भारतीय नागरिकों की रक्षा करेंगे और घुसपैठियों का पता लगाकर अहोम सभ्यता को सुरक्षित रखेंगे. असम के राजनीतिक अधिकारों की रक्षा के लिए, हम परिसीमन प्रक्रिया को गति देंगे।

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!
Leave A Reply

Your email address will not be published.