समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 24 मार्च।
केंद्रीय कैबिनेट ने कल ये अहम फैसला सुनाया, जिसके तहत अब एक अप्रैल 2021 से पूरे देश में 45 वर्ष से अधिक उम्र वालों को भी कोरोना का टीका लगेगा। पीएम नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में मंगलवार को हुई कैबिनेट की बैठक में कोरोना के टीकाकरण का दायरा बढ़ाने का फैसला किया गया है। इससे पहले कहा गया था कि, 45 वर्ष से अधिक आयु के वैसे लोग ही कोरोना का टीका लगवा सकेंगे, जो गंभीर बीमारियों से पीड़ित हैं। लेकिन अब कैबिनेट के फैसले के बाद केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावडेकर ने लोगों से अपील की है कि 45 साल के सभी लोग कोरोना का टीका लगवा लें।
पहले हेल्थ वर्कर्स और फ्रंटलाइन वर्कर्स को कोरोना वैक्सीन लगाने की सुविधा दी गई. 16 फरवरी से 60 से ज्यादा उम्र के लोगों को वैक्सीन लगाने की सुविधा दी गई थी. 45 से 60 की उम्र वाले लोगों को बीमारी का सर्टिफिकेट लगाने पर ही सुविधा मिलती थी. वहीं अब 1 अप्रैल से 45 साल से ज्यादा उम्र के लोगों को कोई बीमारी का सर्टिफिकेट नहीं लाना होगा. रजिस्ट्रेशन करा कर सीधे वैक्सीन ली जा सकेगी।
कोरोना टीका लगवाने के लिए ऐसे करवाएं रजिस्ट्रेशन…
टीका लगवाने के लिए को-विन एप और आरोग्य सेतु एप से पंजीकरण करा सकते हैं.
कोविन-एप पर अपना मोबाइल नंबर डालें, सेंड ओटीपी आइकन पर क्लिक करें, ओटीपी डालने के बाद वेरिफाई बटन दबाएं।
आरोग्य सेतु एप से पंजीकरण कराना चाहते हैं तो को-विन टैब पर क्लिक करें, फिर वैक्सीनेशन टैब पर क्लिक करें, सभी जरूरी जानकारियां भरें, इसके बाद पंजीकरण का पूरा विवरण मिलेंगे.
पंजीकृत व्यक्ति एक मोबाइल नंबर पर चार लोगों का पंजीकरण कर सकता है.
एप में कैलेंडर आइकन पर क्लिक करें और तारीख का चुनाव करें. पूरी जानकारी डालें, टीकाकरण के लिए पंजीकरण कराएं.
लाभार्थी टीके की दूसरी डोज के लिए एप या वेबसाइट के जरिए तारीख बदल या रद्द कर सकता है.
टीकाकरण का पूरा डिजिटल रिकॉर्ड रखा जाएगा.
टीकाकरण की तारीख बदलना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर के जरिए लॉग इन करें. ओटीपी डालें और एडिट आयकन पर क्लिक कर अपने हिसाब से तारीख का चुनाव करें.
टीके की दोनों डोज लगने के बाद डिजिटल सर्टिफिकेट एप या पोर्टल के जरिए डाउनलोड कर सकते हैं.