समग्र समाचार सेवा
हरिद्वार, 25 मार्च।
उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत कोरोना बुधवार को संक्रमित पाए गए हैं। कोरोना संक्रमित पाए जाने पर हरीश रावत ने ट्वीट कर लिखा- अनंतोगत्वा कोरोना पहलवान ने मुझे जकड़ ही लिया। आज दोपहर बाद मैंने अपनी पत्नी, बेटी, सुमित रावत, पूरन रावत, इन सबका कोरोना टेस्ट करने का फैसला लिया। मैं तब भी अपना कोरोना टेस्ट करवाने में हिचकिचा रहा था। फिर मुझे लगा नहीं, अच्छा हुआ मैंने टेस्ट करवा लिया।
उन्होंने आगे लिखा कि टेस्ट की रिपोर्ट आने पर मैं पॉजिटिव पाया गया हूं और मेरे परिवार के एक साथ 4 सदस्य भी पॉजिटिव पाये गए हैं. आज दोपहर तक जितने भी लोग मेरे संपर्क में आये हैं वो कृपया अपनी जांच करवा लें, क्योंकि ये सावधानी आवश्यक हैं।
बता दें कि आज प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत की तबीयत बिगड़ गई है। रावत को एयर एंबुलेंस के जरिये दिल्ली लाया गया। यहां उनको AIIMS में भर्ती कराया गया है। हालांकि पारिवारिक सूत्रों के अनुसार हरीश रावत की तबीयत अब ठीक है।
प्रदेश के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने लिखा कि पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत जी के संक्रमित होने की सूचना मिली। मैं भगवान बदरी विशाल और बाबा केदार से आपके जल्द स्वास्थअय लाभ और दिर्घायु होने की कामना करता हूं। वर्तमान में तीरथ सिंह रावत भी कोरोना संक्रमित हैं।