पश्चिम बंगाल चुनाव: भाजपा की सरकार बनती है तो हर किसानों को एक साथ 18,000 रुपये भेजेंगे- गृह मंत्री अमित शाह
समग्र समाचार सेवा
कोलकत्ता, 25 मार्च।
पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना एक राजनीतिक मुद्दा बन गया है और आज पश्चिम बंगाल में पहले चरण के चुनाव के लिए प्रचार का आखिरी दिन भी है। ऐसे में सभी पार्टी वोटरों को लुभाने में जुटी हुईं हैं। पश्चिम बंगाल के पुरुलिया में गृह मंत्री और बीजेपी नेता अमित शाह ने चुनावी रैली की यहां उन्होंने तृणमूल कांग्रेस सरकार पर जमकर निशाना साधा।
राज्य की मौजूदा मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की सरकार ने केंद्र की इस योजना को अभी तक लागू नहीं किया है। ऐसे में भाजपा इस मुद्दे को जोरशोर से उठा रही है।
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने पुरुलिया में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कहा कि राज्य में उनकी पार्टी की सरकार बनते ही किसानों के खाते में 18-18 रुपये ट्रांसफर किए जाते हैं। गृह मंत्री ने यह भी कहा कि अगर आपको केंद्रीय स्कीम का लाभ चाहिए तो आपको भाजपा को वोट देना होगा।
गौरतलब है कि केंद्र की मोदी सरकार ने 2019 के लोकसभा चुनाव से पहले इस योजना को लॉन्च किया था. इसके तहत देश भर के किसानों को हर साल 6 हजार रुपये की आर्थिक सहायता देने की बात कही गई है. ये राशियां दो-दो हजार के तीन किश्त में सीधे किसानों के खाते में डाले जाते हैं।
भाजपा की सरकार ने तय किया है कि जैसे ही भाजपा की सरकार बनती है तो हर किसानों के खाते में एक साथ 18,000 रुपये भेजने का काम बीजेपी करेगी: पुरुलिया में गृह मंत्री और बीजेपी नेता अमित शाह #WestBengalElections2021 pic.twitter.com/CCv68XJp1g
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 25, 2021
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने ममता बनर्जी पर निशाना साधते हुए कहा कि दीदी की सरकार बदल दीजिए, इन घुसपैठियों को चुन चुन कर बाहर निकालने का काम भाजपा की सरकार करेगी। उन्होंने कहा कि इस चुनाव में ममता दीदी के गुंडे आपको परेशान नहीं करेंगे। बेखौफ होकर मतदान कीजिए। दीदी के गुंडों से डरने से जरूरत नहीं है। चुनाव आयोग ने हर मतदान केंद्र में पैरामिलिट्री फोर्स लगाई हैं।
इससे पहले शाह ने कहा कि दीदी को डर है कि अगर स्वास्थ्य का 5 लाख रुपये आपके घर पहुंच गया तो मोदी जी लोकप्रिय हो जाएंगे। मैं आपसे कहने आया हूं कि 2 मई को दीदी को हटा दीजिए तो 3 मई से हर गरीब को 5 लाख रुपये का स्वास्थ्य का पूरा खर्चा भाजपा की सरकार देगी। आप लोगों को गंभीर बीमारी आने पर कोलकाता जाना पड़ता है। हमने तय किया है कि जंगलमहल में हम नया एम्स बनाकर, आदिवासी और कुर्मी भाइयों को स्वास्थ्य की आधुनिक सुविधाएं देंगे।