दर्दनाक हादसा: गुरुग्राम-द्वारका एक्सप्रेसवे पर निर्माणाधीन फ्लाईओवर का हिस्सा गिरा, राहत और बचाव कार्य जारी
समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 28 मार्च।
देश की राजधानी दिल्ली से सटे हरियाणा के गुरुग्राम में रविवार की सुबह निर्माणाधीन फ्लाईओवर का एक हिस्सा अचानक गिर गया। ये हादसा दौलताबाद के पास गुरुग्राम-द्वारका एक्सप्रेस वे पर हुआ है। बताया जा रहा है कि हादसे में दो लोग घायल हुए हैं, उनको इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है।
Haryana: Under construction flyover on Gurugram-Dwarka Expressway near Daulatabad collapses; 2 workers have been injured. Details awaited. pic.twitter.com/EAkvNOL0ay
— ANI (@ANI) March 28, 2021
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घटना का जायजा ले रही है। बचाव दल को घटनास्थल पर रवाना किया गया है। इस हादसे में ती लोग घायल हुए हैं, इसके अलावा कई लोगों के दबे होने की आशंका है। वहीं, इस बात की खबर जब आसपास के लोगों को लगी तो बड़ी संख्या में यहां स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गई है।