भारत में फूटा कोरोना का कहर, 56,211 नए केस ने तोड़े अब तक के रिकॉर्ड

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!

समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 30 मार्च।
देश में कोरोना संक्रमण तेजी से फैलता जा रहा है या यूं कहे कि कोरोना अब अनियंत्रित हो चुका है। देश में लगातार बढ़ रहे कोरोना मामलें ने लॉकडाउन जैसी स्थिति बना दी है। अगर ऐसे में लोगों ने सावधानियां बरतनी शुरू नही की तो एक बार फिर त्रासदी की नौबत आ सकती है।
पिछले 24 घंटे में देश में COVID-19 के 56,211 नए दर्ज हुए जबकि, एक दिन पहले 68,020 नए मामले सामने आए थे, जो कि इस साल प्रतिदिन सामने आने वाले मामलों की सर्वाधिक संख्या थी. कल के मुकाबले आज 11,809 केस कम आए हैं।

केंद्रीय स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में आज मंगलवार को सुबह 56,211 दर्ज हुए हैं, जबकि 37,028 डिस्‍चार्ज किया गया है और 271 लोगों की मौतें हो गईं हैं. 56,211 नए केस दर्ज होनें से भारत में कुल संक्रमितों का आंकड़ा 1 करोड़ 20 लाख, 95 हजार, 855 हो गया है, जबकि कुल स्‍वस्‍थ हुए मरीजों का आंकड़ा 1 करोड़, 13 लाख,93 हजार,021 जबकि, सक्रिय मरीज (Active cases) 5 लाख, 40 हजार, 720 है और कुल मौतों का आंकड़ा 1लाख, 62 हजार,114 हो गया है. वहीं देश में अब तक 6 करोड़ 11 लाख 13 हजार 354 लोगों को वैक्‍सीन दी जा चुकी है।

देश में कोरोना संक्रमण की ताजा स्थिति: 30 मार्च 2021
कुल केस (Total cases): 1,20,95,855
कुल ठीक (Total recoveries) : 1,13,93,021
कुल सक्रिय ( Active cases) :5,40,720
कुल मौतें (Death toll): 1,62,114

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!
Leave A Reply

Your email address will not be published.