जिलाधिकारी हरिद्वार ने जिले की छह विकास खंड की ग्राम पंचायत की समस्त ग्राम पंचाटों में किया प्रशासक नियुक्त
समग्र समाचार सेवा
हरिद्वार/ देहरादून,30 मार्च।
उत्तराखण्ड़ पंचायतीराज अधिनियम, की धारा 130 की उपघारा 6 के अन्तर्गत ग्राम पंचायत की प्रथम बैठक की तिथि से पॉच वर्ष की अवधि तक ग्राम पंचायत का कार्यकाल पूर्ण होने के उपरान्त सचिव, पंचायतीराज उत्तराखण्ड़ शासन की अधिसूचना संख्या-358/XI (1)-2021-86(15) /2013 दिनांक 28 मार्च, 2021 में प्रदत्त अधिकारों का प्रयोग करते हुए जिलाधिकारी हरद्वार सी0 रविशंकर ने ग्राम पंचायतों के समस्त शक्तियों, कृत्यों और कर्तव्यों के सम्पादन/निर्वहन हेतु विकास खण्ड़ों में कार्यरत सहायक विकास अधिकारी (पंचायत) को तत्काल प्रभाव से कार्यभार ग्रहण करने करने की तिथि से छः मास से अनाधिक अवधि के लिए अथवा नई ग्राम पंचायत गठन तक जो भी पहले हो के लिए प्रशासक नियुक्त करता कर दिया है । अब बहादरावाद विकास खंड की समस्त ग्राम पंचायतों के प्रशासक राजवीर सिंह संहायक विकास अधिकारी (पं०), भगवानपुर से दिनेश चन्द्र सेमवाल, रूड़की से विजेन्द्र कुमार, नारसन से धर्मपाल तैजवान,लक्सर से अरुण कुँअर गैरोला और खानपुर से नन्दलाल होंगे।