SBI देश के 44 करोड़ ग्राहकों को दे रहा तोहफा, सस्ते में मिलेंगे ये लोन

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!

समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 30 मार्च।
देश का सबसे बड़ा सरकारी बैंक SBI 44 करोड़ ग्राहकों को त्योहार में खास तोहफा दे रहा है। बैंक की ओर से ग्राहकों सस्ते में लोन की सुविधा दी जा रही है। आपको सिर्फ पर्सनल या होम लोन कम रेट्स पर नहीं मिल रहे हैं बल्कि बैंक आपको 5 तरह के लोन कम रेट्स पर उपलब्ध करा रहा है। बैंक ने ट्वीट करके इस बारे में जानकारी दी है. आइए आपको बताते हैं कि कौन सा लोन किस रेट्स पर मिल रहा है-

SBI बैंक ने ट्वीट कर लिखा है कि एसबीआई आपकी ऋण आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए यहां है, ताकि आप जीवन के हर पडा़व का आनंद ले सकते हैं. इसके अलावा आवेदन करने के लिए इस लिंक https://sbiyono.sbi पर विजिट करें. इसके आगे बैंक ने एक फोटो भी जारी किया है जिसपर लिखा है कि जिंदगी के हर कदम पर पहले SBI.

 

आइए आपको बताते हैं कि कौन सा लोन किस रेट्स पर मिल रहा है-
1. होम लोन – 6.70 फीसदी
2.कार लोन – 7.50 फीसदी
3. गोल्ड लोन – 7.50 फीसदी
4. ओवरसीज एजुकेशन लोन – 9.30 फीसदी
5. प्री-अप्रूव्ड पर्सनल लोन – 9.60 फीसदी

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!
Leave A Reply

Your email address will not be published.