समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 30 मार्च।
देश का सबसे बड़ा सरकारी बैंक SBI 44 करोड़ ग्राहकों को त्योहार में खास तोहफा दे रहा है। बैंक की ओर से ग्राहकों सस्ते में लोन की सुविधा दी जा रही है। आपको सिर्फ पर्सनल या होम लोन कम रेट्स पर नहीं मिल रहे हैं बल्कि बैंक आपको 5 तरह के लोन कम रेट्स पर उपलब्ध करा रहा है। बैंक ने ट्वीट करके इस बारे में जानकारी दी है. आइए आपको बताते हैं कि कौन सा लोन किस रेट्स पर मिल रहा है-
SBI बैंक ने ट्वीट कर लिखा है कि एसबीआई आपकी ऋण आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए यहां है, ताकि आप जीवन के हर पडा़व का आनंद ले सकते हैं. इसके अलावा आवेदन करने के लिए इस लिंक https://sbiyono.sbi पर विजिट करें. इसके आगे बैंक ने एक फोटो भी जारी किया है जिसपर लिखा है कि जिंदगी के हर कदम पर पहले SBI.
एसबीआई आपकी ऋण आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए यहां है, ताकि आप जीवन के हर पडा़व का आनंद ले सकते हैं ।
आवेदन करने के लिए यहां जाएं: – https://t.co/BwaxSaM77i
#PehleSBI #PersonalLoan #PreApprovedPersonalLoan #HomeLoan #CarLoan #GoldLoan #EducationLoan pic.twitter.com/63T6M6LU4o— State Bank of India (@TheOfficialSBI) March 27, 2021
आइए आपको बताते हैं कि कौन सा लोन किस रेट्स पर मिल रहा है-
1. होम लोन – 6.70 फीसदी
2.कार लोन – 7.50 फीसदी
3. गोल्ड लोन – 7.50 फीसदी
4. ओवरसीज एजुकेशन लोन – 9.30 फीसदी
5. प्री-अप्रूव्ड पर्सनल लोन – 9.60 फीसदी