पुलिस उपमहानिरीक्षक गढ़वाल ने पहाड़ो मे अपराध और कोविड नियंत्रण पर विशेष ध्यान देने के दिए निर्देश

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!

समग्र समाचार सेवा
देहरादून, 3 अप्रैल।

देहरादून गढ़वाल रेंज मीटिंग उपमहानिरीक्षक गढ़वाल नीरू गर्ग ने अपराध के साथ ही पहाड़ो में कोविड संक्रमण रोकने पर विशेष ध्यान देNके के अधिकारियों को निर्देश दिये है।
उन्होंने मानव गुमशुदगी सम्बन्धी प्रकरणों की समीक्षा करने पर विवेचना का स्तर निम्न कोटि का पाए जाने के निर्देशित किया किया की वरिष्ठ/पुलिस अधीक्षक उक्त प्रकरणों का स्वंय पर्यवेक्षण करेंगें और इस संदर्भ में कोई लापरवाही/कमी परिलक्षित होती है तो सम्बन्धित क्षेत्राधिकारी के साथ ही वरिष्ठ/पुलिस अधीक्षक का भी उत्तरदायित्व निर्धारित किया जायेगा।
नाबालिग गुमशुदगी जैसे गम्भीर प्रकरणों में Human Trafficking जैसी घटनाओं की सम्भावना रहती है, अतः ऐसी घटनाओं पर तत्काल प्रभावी कार्यवाही करते हुए शत प्रतिशत बरामदगी की जाय। उन्होंने
3 माह से अधिक लम्बित विभागीय कार्यवाही को प्राथमिकता के आधार पर निस्तारित करने हेतु निर्देशित किया गया।
आगामी चारधाम यात्रा को सुगम व सुचारु रुप से सम्पन्न कराने हेतु समस्त जनपदों को नये सिरे से Danger Zone, Bottle Neck Points को समय से चिन्हित कर सुरक्षात्मक उपाय करने हेतु निर्देशित किया गया है।चारधाम यात्रा में यात्रियों/श्रृद्धालुओं की सुविधा हेतु चारधाम रुट पर तैनात पुलिस कर्मियों को जो बुकलेट प्रदत्त की जायेगी उसमें सम्पूर्ण यात्रा रुट की जानकारी के साथ ही जनपदों के पर्यटक स्थल(फोटो ग्राफ्स सहित), होटल/गेस्ट हॉउस, बस/टैक्सी संचालकों, समस्त थाने-चौकियों, समस्त थाना/चौकी इंचार्ज, प्रशासन के महत्वपूर्ण अधिकारियों के मोबाइल नम्बर का भी समावेश करने हेतु निर्देशित किया गया।
परिक्षेत्र के जनपदों की अपराध स्थिति की समीक्षा कर, डकैती, लूट, चोरी, वाहन चोरी,नकबजनी एवं अन्य सम्पत्ति सम्बन्धी जिन अपराधों का अनावरण नही हुआ है, उनके शीघ्र अनावरण,शत-प्रतिशत बरामदगी/विवेचना के निस्तारण के निर्देश दिये गये। साथ ही जनपदों में लम्बित विवेचनाओं की समीक्षा कर उनके शीघ्र निस्तारण हेतु निर्देशित किया गया। हत्या,दहेज हत्या,बलात्कार, अपहरण एवं महिला अपराध जैसे गम्भीर अपराधों के शीघ्र अनावरण विवेचनाओं के विधिक निस्तारण की कार्यवाही निश्चित समयावधि के अन्दर सुनिश्चित की जाय।
परिक्षेत्र के जनपदों में कोविड संक्रमण की रोकथाम हेतु व्यापक प्रचार प्रसार किया जाये। केन्द्र सरकार/राज्य सरकार द्वारा जारी गाईड लाईन के अनुसार ५मास्क पहनना तथा सामाजिक दूरी का कड़ाई से अनुपालन करने हेतु जनपद प्रभारियों को निर्देश दिये गये साथ ही गाईड लाईन का पालन न करने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया।

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!
Leave A Reply

Your email address will not be published.