जिलाधिकारी हरिद्वार श्री सी0 रविशंकर ने इंसीडेंट रिस्पाँस टीम के अधिकारियों के साथ मॉक ड्रिल की तैयारियों के सम्बंध में की बैठक

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!

समग्र समाचार सेवा
हरिद्वार, 5अप्रैल।
जिलाधिकारी हरिद्वार श्री सी0 रविशंकर ने आज कलेक्ट्रेट सभागार में इंसीडेंट रिस्पाँस टीम के अधिकारियों के साथ 06 अप्रैल को होने वाली मॉक ड्रिल की तैयारियों के सम्बंध में बैठक की। उन्होंने राज्य आपदा प्र्रबंधन एवं पुनर्वास विभाग उत्तराखण्ड के निर्देशों के क्रम में होने वाली मॉक ड्रिल के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया।
उन्होंने कहा कि मॉक ड्रिल के दौरान अपनी तैयारियों का भरपूर उपयोग करें, जिससे किसी भी वास्तविक स्थिति से निपटने के लिए किस स्तर पर तैयारियों को और बेहतर बनाया जाना व सुधार किये जाने के लिए एक अवसर होगा।
उन्होंने कुम्भ के दौरान मेला, जिला और पुलिस प्रशासन से तैनात विभिन्न विभागीय मजिस्ट्रेटों की भूमिका को किसी भी आपदा की स्थिति में महत्वपूर्ण बताया।
सभी मजिस्ट्रेट ऑफिसर मॉक अभ्यास के माध्यम से अपने सेक्टर की घटना से निपटने में अपने संसाधनो को भी परख सकेंगे।
उन्होंने स्वास्थ्य और पुलिस विभाग के अधिकारियों को भी संकरे मार्गो, सेक्टर के हिसाब से संवेदनशील क्षेत्रों में एंबुलेंस व दमकल व दुपहिया एंबुलेस को तैनात किये जाने के भी निर्देश दिये। आपदा व दुर्घटना की स्थिति में ये वाहन उचित दूरी और स्थान पर उपलब्ध होने चाहिए।
बैठक में सीडीओ हरिद्वार श्री सौरभ गहरवार, अपर जिलाधिकारी प्रशासन श्रीर बी.के. मिश्रा, अपर जिलाधिकारी वित्त श्री के.के. मिश्रा, सीएमओ हरिद्वार श्री एस.के. झा, एसपी सिटी श्रीमती कमलेश उपाध्याय, सीएमओ कुम्भ मेला श्री अर्जुन सिंह सेंगर, मुख्य कोषाधिकारी हरिद्वार नीतु भण्डारी, सिटी मजिस्ट्रेट श्री जगदीश लाल, मुख्य कृषि अधिकारी डॉ वी0के0 यादव, मुख्य उद्यान अधिकारी, परियोजना निदेशक, जिला पंचायतराज अधिकारी, एआरटीओ हरिद्वार सहित समस्त संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!
Leave A Reply

Your email address will not be published.