समग्र समाचार सेवा
हरिद्वार, 7अप्रैल।
हरिद्वार में 9अप्रैल से 15 अप्रैल तक सभी शैक्षणिक संस्थान को बन्द करने का आदेश दिया गया है। बता दें कि वर्तमान में जनपद हरिद्वार अन्तर्गत महाकुम्भ मेला-2021 का आयोजन किया जा रहा हैं। जिसमें देश-विदेश व विभिन्न प्रदेशों से भारी संख्या में यात्रियों/श्रद्धालुओं का आगमन होगा।
भारी संख्या में श्रद्धालुओं के आने के कारण कोविड-19 संक्रमण के फैलने की प्रबल सम्भावना है। उक्त के दृष्टिगत जनपद हरिद्वार के समस्त शैक्षणिक संस्थान (शासकीय/अशासकीय) दिनांक 09 अप्रैल, 2021 से दिनांक 15 अप्रैल, 2021 तक बन्द रहेंगे।
इसके अतिरिक्त उक्त अवधि में विभिन्न औद्योगिक संस्थानों में आने वाले भारी वाहनों, तथा ऐसे वाहनों जिनमें ज्वलनशील रसायनिक पदार्थ, गैस आदि का आवागमन होता है, को भी पूर्णतः प्रतिबन्धित किया जाता हैं।
अतः समस्त सम्बन्धित अधिकारियों/जोनल मजिस्ट्रेटों/सेक्टर मजिस्ट्रेटों को निर्देशित किया जाता है कि वे उपरोक्त आदेशों का कड़ाई से अनुपालन कराते हुए अपने-अपने क्षेत्रान्तर्गत कानून एवं शांति व्यवस्था बनाये रखने हेतु आवश्यक कार्यवाही करना सुनिश्चित करें।