यूपी के बुलन्दशहर में उड़ी सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां, रामलीला मैदान में चल रही है नुमाइश

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!

समग्र समाचार सेवा
बुलन्दशहर, 7अप्रैल।

एक तरफ देश में कोरोना के कारण जनता त्राही- त्राही कर रही है तो दूसरी तरफ कही-कही कोरोना के सभी नियमों को ताक पर रख सभी नियमों की धज्जियां उडा़ई जा रही है। ऐसा ही एक मामलां यूपी के बुलंदशहर के क्षेत्र जहांगीराबाद में रामलीला मैदान का है। जहां मैदान में नुमाइश चल रही है जिसमें कोविड-19 के नियमों की खुलेआम धज्जियां उड़ाई जा रही हैं।

यहां युवाओं को अश्लील डांस दिखा कर लुभाया जा रहा है जबकि जनपद में 144 धारा लगी हुई है और 29 अप्रैल को त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव भी होना है। इसके कारण क्षेत्र के लोगों पर भी इसका प्रभाव पड़ रहा है। लेकिन उसके बावजूद भी जादूगर के शो के नाम पर नुमाइश में खुलेआम अश्लीलता परोसी जा रही है।

बता दें कि इसका उद्घाटन जहांगीराबाद नगर पालिका के चेयरमैन सूरजभान ने किया था। जबकि जनपद में कोरोना पॉजिटिव भी दिन पर दिन बढ़ रहे हैं और नुमाईश में इतनी भीड़ भाड़ रहती है दो गज की दूरी और मास्क का भी प्रयोग नहीं हो रहा है।

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!
Leave A Reply

Your email address will not be published.