वाराणसी: बाबतपुर एयरपोर्ट पर शारजाह से आये यात्री के पास से 33 लाख का सोना बरामद

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!

समग्र समाचार सेवा
वाराणसी, 7अप्रैल।

वाराणसी के लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर मंगलवार को शारजाह से आये एक यात्री के पास से कस्टम टीम ने 33 लाख का सोना बरामद किया है। जानकारी के मुताबिक यात्री वंदे भारत मिशन के तहत संचालित किये जा रहे एयर इंडिया एक्सप्रेस के विमान से वाराणसी आया था। जांच के दौरान सोना पकड़े जाने पर सीमा शुल्क अधिनियम के तहत कस्टम टीम ने सोना जब्त कर यात्री को जेल भेज दिया।

अधिकारियों ने बताया कि मंगलवार को सुबह में शारजाह से वाराणसी पहुंचे एयर इंडिया एक्सप्रेस के विमान आईएक्स 184 से आने वाले यात्रियों की जांच की जा रही थी। उसी समय पूर्वी चंपारण, बिहार निवासी विजय भगत नामक यात्री भी पहुंचा। पासपोर्ट और वीजा के आधार पर पता चला कि यह एक माह के अंतराल में ही लौट आया है। उसके बाद उसके लगेज की गहनता से एक्सरे की गयी तो उसमें सोना होने की जानकारी मिली। कस्टम टीम ने यात्री की मौजूदगी में लगेज खोलकर देखा तो उसमें सोना नहीं नहीं मिला लेकिन जब सभी सामानों की अलग-अलग जांच की गयी तो पता चला कि मिक्सर ग्राइंडर कें मोटर के अंदर सोना छुपा कर रखा गया था।

अधिकारियों ने बताया कि यात्री के पास से कुल 699.900 ग्राम सोना बरामद किया गया है, जिसकी कीमत 32,89,530 रुपये है। सोना बरामद करने के बाद टीम ने सोना को जब्त कर लिया और 20 लाख रूपये से अधिक सोना होने के चलते सीमा शुल्क अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज करते हुए उसे न्यायालय में पेश किया गया जहां से उसे 14 दिन के लिये जेल भेज दिया गया।

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!
Leave A Reply

Your email address will not be published.