समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 9अप्रैल।
देश में आज यानि शुक्रवार को सबसे अधिक कोरोना वायरस संक्रमण के 1,31,968 नए केस दर्ज किए गए हैं। कोरोना की इस भयावह स्थिति के बाद भी भारत के 210 जिलों में पिछले कई दिनों से कोविड-19 के नए मामले पिछले कई दिनों से सामने नहीं आए हैं। जी हां केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने COVID19 पर उच्च स्तरीय समूह मंत्रियों की 24 वीं बैठक में जानकारी देते हुए कहा कि पिछले सात दिनों से 149 जिलों में एक भी कोरोना का मामला देखने को नहीं मिला है। 8 जिलों में पिछले 14 दिनों से और तीन जिलों में 21 दिनों और 63 दिनों में पिछले 28 दिनों से कोविड-19 के मामले देखने को नहीं मिले हैं।
149 districts have not seen a case of COVID in last 7 days, 8 districts have not seen a case in last 14 days, 3 districts have not seen a case in last 21 days, 63 districts have not seen a case in last 28 days: Union Health Minister Dr Harsh Vardhan
#COVID19 pic.twitter.com/ItQe36jmkE
— ANI (@ANI) April 9, 2021
इस बैठक में केंद्रीय मंत्री डॉ.एस.जयशंकर, हरदीप सिंह पुरी और अश्विनी कुमार चौबे भी मौजूद रहे हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ.हर्षवर्धन ने कहा, हमारी मृत्यु दर लगातार कम हो रही है और अभी मृत्यु दर 1.28% है. 89 लाख से ज़्यादा हेल्थकेयर वर्कर को कोरोना वैक्सीन की पहली डोज़ मिली है और 54 लाख से ज़्यादा हेल्थकेयर वर्कर को वैक्सीन की दूसरी डोज़ मिली है।
अभी 0.46% सक्रिय क्रिटिकल मरीज वेंटिलेटर पर, 2.31% आईसीयू में और 4.51% ऑक्सीजन सपोर्टेड बेड पर हैं।
डॉ. हर्षवर्धन ने कहा, हमारी पिछली बैठक के समय पूरे देश में 1,53,847 मौतें हुई थीं और पूरे देश में आत 1,67,642 मौतें हुई हैं. उस समय यह 123 अतिरिक्त मौतें थी और आज यह हर दिन 780 अतिरिक्त मौतें हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने कहा, अभी 0.46% सक्रिय क्रिटिकल मरीज वेंटिलेटर पर हैं, 2.31% आईसीयू में हैं और 4.51% ऑक्सीजन सपोर्टेड बेड पर हैं।
पिछले 24 घंटों में, हमने 36,91,511 खुराकें दी हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन 24 वीं बार उच्च स्तरीय समूह मंत्रियों की बैठक में कहा, आज 9 बजे, नवीनतम आंकड़े बताते हैं कि भारत में 9,43,34,262 खुराक लोगों को दी गई है. पिछले 24 घंटों में, हमने 36,91,511 खुराकें दी हैं. पिछले हफ्ते हमने एक दिन में 43 लाख खुराक दी, जो शायद पूरी दुनिया में कहीं भी दी गई है।