समग्र समाचार सेवा
मुरादाबाद, 9अप्रैल।
देश में बढ़ते कोरोना महामारी को देखते हुए कई शहरों में पहले से लॉकडाउन और नाइट कर्फ्यू लगा दिया गया है। इसी कड़़ी में आज उत्तर प्रदेश के एक और जिले में नाइट कर्फ्यू लगाया गया है। मुरादाबाद के जिलाधिकारी ने एक बैठक के बाद यह फैसला लिया। यह कर्फ्यू रात 10 बजे से सुबह के 6 बजे तक जारी रहेगा। इस दौरान आवश्यक सेवाओं पर किसी तरह की पाबंदी नहीं रहेगी. जिले में बिना मास्क लगाए घूमने व सोशल डिस्टेंसिंग नियमों के पालन न करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
बता दें कि सरकार की तरफ से जिन राज्यों में 500 से अधिक कोरोना के मामले हैं, उन्हें नाइट कर्प्यू लगाने को लेकर अधिकृत किया था। मुरादाबाद में भी कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. इसी कारण जिलाधिकारी द्वारा रात में नाइट कर्फ्यू लगाने का आदेश जारी किया गया है. साथ ही रात में नौकरी करने वाले लोगों को अपने साथ अपना पहचान पत्र रखना होगा. पहचान पत्र दिखाने पर पुलिस रात में उद्दोगों में काम करने वाले लोगों को नहीं रोकेगी।