जिलाधिकारी हरिद्वार ने पेराई सत्र को दृष्टिगत रखते गन्ना किसानों को दी राहत

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!

समग्र समाचार सेवा
देहरादून, 10अप्रैल।

जिलधिकारी हरिद्वार सी रविशंकर ने गन्ना किसानों के हित को सर्वोपरि रखते हुए बहुत बड़ी राहत दी है। उन्होनें अपने आदेश में पेराई सत्र को दृष्टिगत रखते हुए कृषकहित एवं राष्ट्रहित में गन्ना आपूर्ति वाले वाहनों को आवश्यक सेवा के अन्तर्गत किसानों के वाहनों के संचालन/आवागमन हेतु अनुमति प्रदान कर निर्देश दिए हैं कि वह अपना उत्पाद आवश्यक सेवा के अंतर्गत बिना किसी रोकटोक ले जा सकते हैं।

उन्होंने अपने आदेश में विभिन्न संस्थानों में आने वाले भारी वाहनों तथा ऐसे वाहनों जिनमें ज्वलनशील रसायनिक पदार्थ, गैस आदि का आवागमन होता है, को भी पूर्णतः प्रतिबन्धित किये जाने के आदेश पारित किये गये।

उन्होंने कहा की उक्त आदेश के क्रम में पेराई सत्र को दृष्टिगत रखते हुए गन्ना आपूर्ति में प्रयोग हो रहे वाहनों को आवगमन की सुविधा देना
जारी रखा जाना आवश्यक है। उक्त आदेश तत्काल प्रभाव से लागू होगा।

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!
Leave A Reply

Your email address will not be published.