सीएम योगी ने दिए सख्त निर्देश, सभी जनपदों में कोविड बेड तथा ऑक्सीजन की ना हो कमी

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!

समग्र समाचार सेवा
लखनउ, 14अप्रैल।

कोविड संक्रमित मरीजों की बढ़ती संख्या से चिंतित मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर (आईसीसीसी) में अफसरों के साथ बैठक हुई। बैठक में सीएम योगी ने इलाज और संक्रमण से बचाव के लिए किए गए इंतजामों की समीक्षा की। साथ ही आईसीसीसी स्थित कंट्रोल रूम तथा स्वरूपरानी नेहरू (एसआरएन) अस्पताल का निरीक्षण किया।

बैठक में सीएम योगी ने दिए निम्न निर्दश- 

  • प्रत्येक जनपद में कोविड बेड, दवाओं, मेडिकल उपकरणों
  • तथा बैकअप सहित ऑक्सीजन की पर्याप्त उपलब्धता हमेशा बनी रहे
  • ‘टेस्ट, ट्रेस, ट्रीट’ के संकल्प के साथ कोविड-19 के नियंत्रण अभियान को पूरी गति से जारी रखा जा
  • जनपद लखनऊ, प्रयागराज, वाराणसी, कानपुर नगर, गोरखपुर, झांसी सहित कोरोना के अधिक ऐक्टिव केस वाले सभी जनपदों में पर्याप्त बेड्स सुनिश्चित कराएं
  • किडनी रोग से ग्रसित कोरोना मरीजों के उपचार के लिए कोविड अस्पताल में डायलिसिस मशीनों का प्रबन्ध किया जाए
  • प्रत्येक जनपद के कोविड अस्पतालों में ऑक्सीजन की अनवरत उपलब्धता बनी रहे
  • जनपद लखनऊ में कोविड मरीजों के लिए 840 अतिरिक्त बेड की व्यवस्था, बेड की संख्या में और बढ़ोत्तरी के लिए तेजी से प्रभावी कार्यवाही करें
  • रेमडेसिविर इंजेक्शन की 25 हजार डोज की त्वरित उपलब्धता के लिए राज्य सरकार ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को स्टेट प्लेन से अहमदाबाद भेजा, यह दवा आज ही लखनऊ पहुंच जाएगी
  • प्रदेश स्थित केन्द्रीय संस्थानों की प्रयोगशालाओं में उपलब्ध आर0टी0पी0सी0आर0 क्षमता का उपयोग करते हुए आर0टी0पी0सी0आर0 टेस्ट की संख्या बढ़ायी जाए, कोविड जांच के लिए ट्रूनेट मशीनों का उपयोग तत्काल प्रारम्भ करें
  • लखनऊ सहित समस्त जनपदों में होम आइसोलेशन के कोविड मरीजों को सभी निर्धारित दवाओं के मेडिकल किट की सुचारु आपूर्ति सुनिश्चित करें
  • होम आइसोलेशन में रह रहे कोरोना मरीजों से नियमित संवाद बनाकर उनके स्वास्थ्य की जानकारी प्राप्त करते हुए उनका मार्गदर्शन किया जाए
  • इस कार्य में मुख्यमंत्री हेल्पलाइन-‘1076’ का भी उपयोग किया जाए
  • इण्टीग्रेटेड कमाण्ड एण्ड कण्ट्रोल सेण्टर के स्तर पर बेड की उपलब्धता तथा एम्बुलेंस व्यवस्था की नवीनतम जानकारी होनी चाहिए
  • इण्टीग्रेटेड कमाण्ड एण्ड कण्ट्रोल सेण्टर की कार्यप्रणाली को बेहतर बनाने और जवाबदेही तय करने के लिए वहां जिला प्रशासन तथा स्वास्थ्य विभाग के वरिष्ठ अधिकारी तैनात किये जाएं
  • प्रत्येक जनपद में युद्धस्तर पर स्वच्छता, सैनिटाइजेशन तथा फाॅगिंग का कार्य किया जाए
  • प्रदेश में अन्य राज्यों से बड़ी संख्या में लोगों के सम्भावित आगमन को देखते हुए प्रत्येक जनपद में क्वारंटीन सेण्टर स्थापित किये जाएं
  • कण्टेनमेंट जोन के प्राविधानों को सख्ती से लागू करें
  • सभी सरकारी एवं निजी कार्यालयों तथा औद्योगिक प्रतिष्ठानों में कोविड हेल्प डेस्क को प्रभावी ढंग से संचालित करें
कृपया इस पोस्ट को साझा करें!
Leave A Reply

Your email address will not be published.