गुजरात के राजकोट में फैक्ट्री का बॉयलर फटने से लगी आग, बिहार के चार मजदूरों की मौत

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!

समग्र समाचार सेवा
अहमदाबाद, 14अप्रैल।
गुजरात के राजकोट में मंगलवार की देर रात दर्दनाक हादसा हुआ जिसमें बिहार के 4 मजदूरों की मौत हो गई। बता दें कि यहां फैक्ट्री का बॉयलर फटने से फैक्ट्री में आग लग गई जिससें चार मजदूरों की मौत हो गई और चार घायल हो गए। मरने वाले सभी बिहार के कटिहार जिले के रहने वाले हैं।

जानकारी के मुताबिक गुजरात के मोरबी जिले के खेरवा गांव में संचालित एक निजी फैक्ट्री में देर रात बॉयलर फट गया। उस दौरान फैक्ट्री में काम चल रहा था। हादसे में बॉयलर की चपेट में आकर चार मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि 4 अन्य मजदूर घायल हो गए। जिला प्रशासन मृतकों के शवों को लाने के लिए राजकोट प्रशासन से संपर्क कर रहा है। शवों को घर लाने की जिम्मेदारी कटिहार के अपर समाहर्ता विजय कुमार को दी गई है।

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!
Leave A Reply

Your email address will not be published.