आईपीएल: विराट कोहली ने गुस्सें में कुर्सी को मारी लात, आचार संहिता के उल्लंघन पर लगी फटकार

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!

समग्र समाचार सेवा

चेन्नई,15अप्रैल।

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 14 अप्रैल को 6 रन से जीत हासिल की। ये आरसीबी की इस सीजन लगातार दूसरी जीत रही। लेकिन विराट कोहली को यहां आचार संहिता का दोषी पाया गया और आईपीएल ने कोहली को फटकार लगाई है।

दरअसल कोहली ने हैदराबाद  के खिलाफ सीजन के छठे मैच में आउट होने पर गुस्से में कुर्सी को लात मारी थी, जिसके चलते उन्हें आईपीएल की आचार संहिता के उल्लंघन को लेकर फटकार लगाई गई है।  कोहली ने 29 गेंद में 33 रन बनाये और उनकी टीम ने छह रन से मैच जीता।

आईपीएल ने एक बयान में कहा ,‘कोहली ने आईपीएल की आचार संहिता की धारा 2.2 के तहत लेवल एक का अपराध स्वीकार किया है। इसके लिये मैच रैफरी का फैसला अंतिम और सर्वमान्य होता है।’ इस मैच में मैच रैफरी वी नारायण कुट्टी थे जबकि नितिन मेनन और उल्हास गंधे मैदानी अंपायर थे।

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!
Leave A Reply

Your email address will not be published.