समग्र समाचार सेवा
चेन्नई,15अप्रैल।
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 14 अप्रैल को 6 रन से जीत हासिल की। ये आरसीबी की इस सीजन लगातार दूसरी जीत रही। लेकिन विराट कोहली को यहां आचार संहिता का दोषी पाया गया और आईपीएल ने कोहली को फटकार लगाई है।
Full disappointed King Kohli 😭😭
Kya hogayaking aapko after lockdown 😓 your not playing like old Virat 😭
I don't know When you got out then literally come tears from my eyes 😭😭
When you are out then that day I couldn't sleep well 😭😓😓
Always loving you 😘😘@imVkohli pic.twitter.com/njc5VPjp8p
— Allu Eswar Naik (@allueswarnaik) April 14, 2021
दरअसल कोहली ने हैदराबाद के खिलाफ सीजन के छठे मैच में आउट होने पर गुस्से में कुर्सी को लात मारी थी, जिसके चलते उन्हें आईपीएल की आचार संहिता के उल्लंघन को लेकर फटकार लगाई गई है। कोहली ने 29 गेंद में 33 रन बनाये और उनकी टीम ने छह रन से मैच जीता।
आईपीएल ने एक बयान में कहा ,‘कोहली ने आईपीएल की आचार संहिता की धारा 2.2 के तहत लेवल एक का अपराध स्वीकार किया है। इसके लिये मैच रैफरी का फैसला अंतिम और सर्वमान्य होता है।’ इस मैच में मैच रैफरी वी नारायण कुट्टी थे जबकि नितिन मेनन और उल्हास गंधे मैदानी अंपायर थे।