समग्र समाचार सेवा
हरिद्वार, 16 अप्रैल।
मेलाधिकारी दीपक रावत के निर्देशों के क्रम में शुक्रवार को डॉ अर्जुन सिंह सेंगर मेलाधिकारी(स्वास्थ्य) के निर्देशन में मेला नियंत्रण भवन (सी0सी0आर0) स्थित सभी कार्यालयों को सेनेटाइज किया गया। सेनेटाइज किये जाने की प्रक्रिया के तहत मेलाधिकारी दीपक रावत, पुलिस महानिरीक्षक संजय गुंज्याल, अपर मेलाधिकारी डॉ ललित नारायण मिश्र, हरवीर सिंह, रामजी शरण शर्मा, उप मेलाधिकारी अंशुल सिंह, किशन सिंह नेगी, दयानन्द सरस्वती, जोनल मजिस्ट्रेट अरविन्द कुमार पाण्डे, सेक्टर मजिस्ट्रेट, विशेष कार्याधिकारी कुम्भ मेला महेश शर्मा के कक्षों सहित मेला नियंत्रण भवन के सभी कार्यालयों को सेनेटाइज किया गया।
मेलाधिकारी दीपक रावत ने सम्बन्धित अधिकारियों खासतौर पर स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को कोविड उपयुक्त व्यवहार चाहे-वह मास्क पहनना हो, हाथ धोना हो, सामाजिक दूरी का पालन हो आदि की जानकारी श्रद्धालुओं, जन-जन तक पहुंचाने के लिये सक्रिय भूमिका निभाने को कहा है ताकि कोराना का संक्रमण कम से कम फैल सके।