हज़रत निजामुद्दीन दरगाह 30 अप्रैल तक के लिए की गई बंद

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!

समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 17अप्रैल।
दिल्ली में कोरोना संक्रमण के बढ़ते को देखते हुए हजरत निजामुद्दीन औलिया दरगाह प्रबंधन ने दरगाह को 30 अप्रैल तक के लिए जायरीनों के लिए बंद कर दिया है। बता दें कि जायरीन इस दौरान दरगाह पर न तो चादरपोशी कर सकेंगे और न मजार के अंदर दाखिल हो सकेंगे। निजामुद्दीन दरगाह कमिटी के महासचिव काशिफ निजामी ने बताया कि दिल्ली में कोरोना मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। सरकार की ओर से संक्रमण की रोकथाम के लिए कई तरह की पाबंदियां लगाई जा रही हैं। इसमें शनिवार और रविवार का वीकेंड कर्फ्यू भी शामिल है। दरगाह पर देशभर से लोग आते हैं, ऐसे में संक्रमण का खतरा बना रहता है।
संक्रमण से बचने के लिए सावधानी जरूरी है. लोगों को चाहिए कि वह मास्क पहनने के साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग का भी पालन करें. लोगों की सुरक्षा को देखते हुए दरगाह को 30 अप्रैल तक के लिए बंद किया गया है। लोगों का प्रवेश दरगाह में वर्जित रहेगा। 30 अप्रैल के बाद यही स्थिति रही तो दरगाह को आगे भी बंद रखा जाएगा।

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!
Leave A Reply

Your email address will not be published.