समग्र समाचार सेवा
टिहरी,17अप्रैल।
टिहरी वन प्रभाग में कई दिनों से लग रही आग से निजात दिलाने के अब एनडीआरएफ की एक यूनिट ने वन विभाग का सहयोग करने के लिए हाथ बढ़ाया है। इस कर्म में अब अग्नि दुर्घटनाओं को रोकने हेतु एन0डी0आर0एफ0 की एक टुकडी जिसमें 1 इस्पेक्टर, 2 सब इस्पेक्टर, 1 सहायक सब इस्पेक्टर,24 कांस्टेबल,वाहन चालक वनाग्नि में सहयोग हेतु टिहरी मुख्यालय में पहुँच गए हैं और प्रभागीय वनाधिकारी द्वारा सर्वप्रथम प्रात: 9.30 बजे वन चेतना केन्द्र में सभी एन0डी0आर0एफ की टीम के साथ टिहरी की भौगोलिक स्थिति तथा पहाडो में वनाग्नि के सम्बन्ध में चर्चा की।
इसके पश्चात सारजूला व मनियार वीट के भोनाबागी क्षेत्र में फायर ड्रिल प्रैक्टिस एन०डी०आर०एफ० व वन विभाग के कर्मिकों ने मिलकर की। प्रभागीय वनाधिकारी रोशो कोको ने बताया गया कि उक्त का उपयोग टिहरी जनपद के अति संवेदनशील क्षेत्रो तथा वनाग्नि घटनाओं के दौरान किया जायेगा। इसके अतिरिक्त इन्हे कू-स्टेशनों के साथ-साथ सांमजस्य भी स्थापित किया जायेगा।
एन0डी0आर0एफ0 के सदस्यों द्वारा भी वन विभाग के कार्मिको को रेस्क्यू ए फर्स्ट एड की तकनीकी भी सिखाई जायेगी।