ओडिशा के सीएम नवीन पटनायक ने ओपेन मार्केट में कोरोना टीका उपलब्ध कराने के लिए की मांग

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!

समग्र समाचार सेवा
भुवनेश्वर, 17अप्रैल।
देश भर में बढते कोरोना मामलों के देखते हुए ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने आज प्रधानमंत्री को पत्र लिखकर कोरोना वैक्सीन को खुला बाजार में भी उपलब्ध कराने के लिए मांग की है। इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने ओडिशा को 25 लाख कोरोना टीका मुहैया कराने की भी मांग की है।
ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने इस पत्र के माध्यम से पीएम मोदी से कोरोना संकट के बीच कुछ अहम कदम उठाने के सुझाव दिए हैं।
मुख्यमंत्री पटनायक ने लिखा कि कोरोना की बढ़ती रफ्तार को देखते हुए विदेश में स्वीकृति प्राप्त कोरोना टीका को भी भारत में प्रयोग करने की अनुमति दी जाए। इसके अलावा देश में कोरोना टीका का किस प्रकार से अधिक उत्पादन हो उस पर राज्य सरकार के साथ मिलकर कदम उठाने को कहा है।
उन्होंने आगे कहा कि कुछ शहरों में जहां कोरोना मामलें बहुत तेजी से बढ़ रहे है वहां प्राथमिकता के आधार पर उम्र की छूट देते हुए वैक्सीनेशन किया जाना चाहिए।
बता दें कि ओडिशा में शुक्रवार को 3,108 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं, जिसके बाद राज्य में कोविड-19 संक्रमितों की कुल संख्या 3,61,450 हो गई। संक्रमण से तीन और लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या 1,938 हो गई। 16,889 लोगों का ईलाज भी हो रहा है।

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!
Leave A Reply

Your email address will not be published.