समग्र समाचार सेवा
देहरादून, 17 अप्रैल।
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष श्री मदन कौशिक ने कहा कि सल्ट विधानसभा के सभी बूथों पर भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में उत्साह जनक माहौल रहा है। मतदाताओं ने भाजपा के पक्ष में मतदान कर अपने प्रिय नेता स्व. सुरेंद्र सिंह जीना को श्रदांजलि दी है। उन्होंने कहा कि उप चुनाव में उम्मीद के मुताबिक मतदान हुआ और युवा तथा बुजुर्गो ने मतदान में हिस्सा लिया।
प्रदेश अध्यक्ष श्री कौशिक ने मतदाताओं का आभार जताया और कहा कि सल्ट की जनता ने पूर्व की भांति भाजपा प्रत्याशी महेश जीना को आशीर्वाद और स्व.सुरेंद्र जीना को श्रध्दांजलि दी है।