मध्‍य प्रदेश कोरोना का कहर और फिर ऑक्‍सीजन की कमी, शहडोल मेडिकल कॉलेज में 12 कोरोना मरीजों की मौत

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!

समग्र समाचार सेवा
भोपाल, 18अप्रैल।
जहां एक तरफ देश में कोरोना मामलें दिन-प्रतिदिन भयावह रूप लेते जा रहे है वहीं कोरोना के मरीजों की संख्या इतनी बढती जा रही है कि कही आक्सीजन तो बेड की कमी होती जा रही है। लेकिन फिर प्रशासन इस बात से इन्कार करते जा रहे है।
मध्‍य प्रदेश के शहडोल मेडिकल कॉलेज में शनिवार की रात 12 मरीजों की ऑक्‍सीजन की कमी के कारण मौत हो गई है, जबकि प्रशासन का कहना है कि ऑक्‍सीजन की कमी के चलते किसी की मौत नहीं हुई है।

जाकनारी के मुताबिक, शहडोल मेडिकल कॉलेज में कथित रूप से ऑक्सीजन की कमी से 12 मरीज़ों की मौत पर जिलाधिकारी सतेंद्र सिंह ने कहा, ”पिछली रात को ऑक्सीजन नहीं होने से कोई मौत नहीं हुई है. अस्पताल अधीक्षक ने बताया था कि सुबह 8 बजे तक 6 मौतें हुई हैं और ये ऑक्सीजन की कमी के कारण नहीं हुई हैं. ये गंभीर मरीज थे, जिनको पहले से कोई बीमारी थी

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!
Leave A Reply

Your email address will not be published.