चैत्र नवरात्री: अष्टमी के दिन ऐसें करें मां महागौरी की पूजा

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!

समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 20अप्रैल।
माँ दुर्गाजी की आठवीं शक्ति का नाम महागौरी है। दुर्गापूजा के आठवें दिन महागौरी की उपासना का विधान है। इनकी शक्ति अमोघ और सद्यः फलदायिनी है।

मां महगौरी पूजा विधि
अष्टमी के दिन महिलाएं अपने सुहाग के लिए देवी मां को चुनरी भेंट करती हैं. देवी गौरी की पूजा का विधान भी पूर्ववत है अर्थात जिस प्रकार सप्तमी तिथि तक आपने मां की पूजा की है उसी प्रकार अष्टमी के दिन भी प्रत्येक दिन की तरह देवी की पंचोपचार सहित पूजा करते हैं.

मां महागौरी बीज मंत्र
श्री क्लीं ह्रीं वरदायै नम:.

महागौरी मंत्र
1. माहेश्वरी वृष आरूढ़ कौमारी शिखिवाहना.

श्वेत रूप धरा देवी ईश्वरी वृष वाहना..

2. ओम देवी महागौर्यै नमः.

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!
Leave A Reply

Your email address will not be published.