समग्र समाचार सेवा
पिथौरागढ़, 21 अप्रैल। कोविड-19 संक्रमण की रोकथाम को जिलाधिकारी पिथौरागढ़ आनन्द स्वरूप ने सभी अधिकारियों को कोविड प्रोटोकॉल का पालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने पिथौरागढ़ व्यापार मंडल के पदाधिकारियों से अनुरोध किया है यदि बिना मास्क पहने ग्राहक आए तो उसे सामान ना दें। उन्होंने कहा की कोरोना महामारी से बचने के लिए मास्क जरूरी है।
जिला कार्यालय सभागार में जिला उद्योग व्यापार मंडल, होटल एसोशिएशन एवं टैक्सी यूनियन के पदाधिकारियों के साथ बैठक कर जिलाधिकारी श्री स्वरूप ने कहा कि कोविड 19 संक्रमण की रोकथाम हेतु शासन द्वारा जारी दिशा निर्देशों की जानकारी देते हुए बढ़ते कोरोना संक्रमण पर अपनी चिंता व्यक्त करते हुए सभी संगठनों से कोरोना संक्रमण को जिले में फैलने से रोकने हेतु सहयोग प्रदान करने की अपील की। जिलाधिकारी ने व्यापार संघ से आए पदाधिकारियों से कहा कि कोरोना संक्रमण के बचाव हेतु प्रत्येक व्यवसायिक प्रतिष्ठान में व्यापारी व आने वाला ग्राहक अवश्य ही मास्क का अवश्य ही उपयोग करे। उन्होंने कहा कि प्रत्येक प्रतिष्ठान में आने वाले व्यक्तियों को कोरोना संक्रमण के सम्बन्ध में जागरूक किया जाय, साथ ही मास्क नहीं तो सामान नहीं प्रक्रिया अपनाकर भी लोगों को जागरूक किया जाय। जिलाधिकारी ने कहा कि सभी व्यक्तियों को कोरोना को गंभीरता से लेना होगा इस हेतु किसी भी प्रकार की लापरवाही न की जाय। सभी को मास्क के उपयोग के साथ हो सोशियल डिस्टेंसिंग का भी अनुपालन करना अनिवार्य होगा ,तभी हम इस भयावह संक्रमण को फैलने से रोक सकते हैं। जिलाधिकारी ने बैठक में उपस्थित जिला होटल एसोशिएशन से आए प्रतिनिधियों से कहा कि जो बाहरी व्यक्ति उनके होटल में रहने आता है। वह अपना आर टी पी सी आर जांच रिपोर्ट अवश्य लेकर आए तभी होटल में कमरा उसे दिया जाए।उन्होंने बारातों के सीजन को देखते हुए सभी बारात घर स्वामियों से कहा कि बारात घरों में कोविड गाइड लाइन का पूर्ण अनुपालन सुनिश्चित किया जाय। जिन बारात घरों में कोविड नियमों का अनुपालन नहीं किया जाएगा उनके खिलाफ नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी।
बैठक में पुलिस अधीक्षक सुखबीर सिंह ने कहा कि सभी को कोरोना को लेकर सजग रहना होगा। उन्होंने कहा कि प्रशासन एवं पुलिस का कोरोना संक्रमण की रोकथाम में पूर्ण सहयोग प्रदान करें। बैठक में मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ एच सी पंत ने विभिन्न जानकारी देते हुए कहा कि कोरोना की यह लहर पहले से ज्यादा खतरनाक है। इसमें पहले से 70 गुना अधिक फैलाने की क्षमता है।इस हेतु जनता को सचेत रहना होगा। बैठक में उपस्थित विभिन्न संगठनों के पदाधिकारियों द्वारा भी पूर्ण सहयोग करने का आश्वासन देते हुए विभिन्न सुझाव दिए।
बैठक में सीएमओ डॉ हरीश चंद्र पंत, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका मनोज दास,श्रम अधिकारी दीपक कुमार,यातायात उप निरीक्षक दरबान सिंह,जिलाध्यक्ष जिला व्यापार संघ पवन जोशी, सचिव जिला होटल एसोशिएशन राकेश देवलाल, टैक्सी यूनियन से नवल कुमार,जंग थापा आदि उपस्थित रहे।