समग्र समाचार सेवा
देहरादून, 22अप्रैल। कोरोना के संक्रमण को रोकने के लिए प्रभावी कदम उठाते हुए प्रदेश के सभी सरकारी कार्यालयों को इस सप्ताह की 23, 24 व 25 अप्रैल को बंद रखने का निर्णय लिया है। आवश्यक सेवा वाले कार्यालयों पर यह अदेश लागू नहीं होगा। इस दौरान तीन दिनों के भीतर सभी सरकारी कार्यालयों का सैनिटाइजेशन कराया जाएगा। शासन के सचिव डॉ. पंकज कुमार पांडेय ने अधिकारियों को यह आदेश जारी कर दिया है।