समग्र समाचार सेवा
शाहजहांपुर, 22अप्रैल। शाहजहांपुर बॉर्डर हुलासनगर क्रॉसिंग पर गुरूवार तड़के सुबह बड़ा हादसा हो गया। चंडीगढ़ लखनऊ एक्सप्रेस की चपेट में आने से पांच की मौत हो गई और एक की हालत गंभीर है।
जानकारी के मुताबिक ट्रैक पर खड़े दो वाहनों को चंडीगढ़ एक्सप्रेस ट्रेन ने जोरदार टक्कर मार दी जिसके कारण यह हादसा हुआ। घायलों को पुलिस और स्थानीय लोगो की मदद से अस्पताल भेजा गया है। बताया यह जा रहा है कि चंडीगढ़ स्पेशल ट्रेन के आने का सिग्नल मिला था तभी गेटमैन क्रॉसिंग बन्द करने लगा था। गेटमैन ने ट्रेन को आता देख ट्रैक पर खड़े लोगों को हटने को भी कहा लेकिन लोग नहीं माने जिसके कारण यह हादसा हुआ।