आल इंडिया पंचायत परिषद दिल्ली ने की अपील, देश की ग्राम पंचायत रहें सतर्क एवं जागरुक

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!

समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 23अप्रैल। आल इंडिया पंचायत परिषद दिल्ली की तरफ से भारत वर्ष की समस्त दो लाख अढ़तालीस हज़ार एक सौ साठ ग्राम पंचायतों के ग्राम प्रधानो / सरपंचो को सलाह दी जाती है कि वे प्रतिदिन ग्राम में बाहर से आए व्यक्तियों की सूचना अपने ज़िले के ज़िलाधिकारी एवं सी०एम०ओ०को देने की कार्यवाही करें
कोविड-19 (कोरोना वायरस) के संक्रमण की द्वितीय प्राण घातक लहर से बचाव एवं रोकथाम हेतु समस्त प्रदेश सरकारों ने ज़िलाधिकारियों को निर्देशित किया है कि जनपद स्तर पर कंट्रोल रूम स्थापित करें और जनपद के ग्राम प्रधानों को फोन कर उनकी ग्राम पंचायत में बाहर से आए व्यक्तियों की जानकारी लेते रहें।
अखिल भारतीय पंचायत परिषद ( आल इंडिया पंचायत परिषद ) के आग्रह पर भारत सरकार के निर्देशानुसार सम्बंधित प्रदेश सरकारें / जिलाधिकारी गण , प्रदेश एवं जनपद स्तर पर यह कार्य प्रतिदिन कर रहे है और जनपद स्तर पर भी लगातार इसकी मॉनिटरिंग की जा रही है। जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए हैं कि ग्राम प्रधान / सरपंच की सूचना पर बाहर से आने वाले व्यक्तियों की पहचान कर तत्काल उनका स्वास्थ्य परीक्षण कराया जाएऔर संक्रमितों का उपचार कराया जाय।
*अखिल भारतीय पंचायत परिषद अपने समस्त प्रदेश पंचायत परिषदों एवं त्रिस्तरीय पंचायती राज संस्थाओ से अपील करती है कि वह इस दैविय आपदा से निपटने के लिए अपने स्तर पर सुरक्षा, स्वच्छता , स्वास्थ्य एवं एकांत वास के लिए जागरूकता अभियान चलाएँ।

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!
Leave A Reply

Your email address will not be published.