समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 23 अप्रैल। भारत में कोरोना वायरस संक्रमण की दूसरी लहर खतरनाक होती जा रही है। एक के बाद एक कई बड़े नेता और सेलिब्रेटी भी इस वायरस की चपेट में आ चुके हैं। इस बीच बीजेपी सांसद मनोज तिवारी भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। उन्होंने खुद को आइसोलेट कर लिया है। मनोज तिवारी ने ट्वीट कर खुद इसकी जानकारी दी है। दिल्ली बीजेपी के पूर्व अध्यक्ष और बीजेपी के सांसद मनोज तिवारी बीजेपी के बड़े चेहरों में से एक हैं। बता दें कि वे काफी दिनों से पश्चिम बंगाल चुनाव में पार्टी का प्रचार कर रहे थे।
मनोज तिवारी ने अपने ट्वीट में लिखा कि ‘मैंने पिछले 2-3 दिन से हल्का फीवर महसूस किया तो आज टेस्ट कराया। मेरी कोविड-19 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. पिछले 2-3 दिनों में जो भी हमसे सम्पर्क में आए हैं वो अपना टेस्ट करा लें. मैं डॉक्टर के सम्पर्क में रहते हुए होम आइसोलेशन में हूं।
मैंने पिछले 2-3 दिन से हल्का fever महसूस किया तो आज टेस्ट कराया.. मेरी #COVID-19 की रिपोर्ट positive आयी है.. पिछले 2-3 दिनों में जो भी हमसे सम्पर्क में आये हैं वो अपना टेस्ट करा लें..मैं डॉक्टर के सम्पर्क में रहते हुये home isolation में हुँ 🙏🙏
— Manoj Tiwari (@ManojTiwariMP) April 22, 2021