समग्र समाचार सेवा
फुलवारी शरीफ/दानापुर, 24अप्रैल। राजधानी पटना से सटे दानापुर हादसे में 9 लोगों की मौत हो गई है। बता दें कि पीपा पुल से गंगा नदी में सवारी जीप गिर गई, जिसमें एक ही परिवार के 9 लोगों के डूबने से मौत हो गई। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इस हादसे पर गहरा दु:ख व्यक्त किया है और मृतकों के परिजनों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करते हुए कहा है कि यह दुर्घटना काफी दु:खद है और मैं इस घटना से मर्माहत हूं। हादसे में मृतक के आश्रितों को 4-4 लाख रुपए अनुग्रह अनुदान अविलंब देने का निर्देश दिया है।
गौरतलब है कि दिनांक 23 अप्रैल को गंगा में डूबी जीप का ड्राईवर और छत पर सवार दो लोगों ने तैरकर अपनी जान बचा ली लेकिन जीप में सवार एक ही परिवार के 9 लोगों नदी में डूब गए थे। गंगा नदी में डूबी जीप के 9 सवारियों का शव बरामद कर लिया गया है। काफी मशक्कत के बाद एसडीआरएफ की टीम ने 9 मृतकों को गोताखोर के माध्यम से बाहर निकाला। 9 में से 6 मृतक छपरा और तीन भोजपुर के हैं।